Prayagraj Magh Mela 2023: Mouni Baba बने श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र, अपने खास गेटअप की वजह से हैं मशहूर

Edited By Anil Kapoor,Updated: 12 Jan, 2023 02:05 PM

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) जिले में त्रिवेणी के तट पर लगे देश के सबसे बड़े मेले माघ मेला (Magh Mela) में कई साधु संत अपने खास पहनावे और अनोखे शिविर की वजह से श्रद्धालुओं (Devotees) को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। इसी कड़ी...

प्रयागराज (सैय्यद रजा): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) जिले में त्रिवेणी के तट पर लगे देश के सबसे बड़े मेले माघ मेला (Magh Mela) में कई साधु संत अपने खास पहनावे और अनोखे शिविर की वजह से श्रद्धालुओं (Devotees) को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। इसी कड़ी में मेला क्षेत्र में अमेठी (Amethi) से आए शिव योगी मौनी बाबा (Mouni Baba) के अनोखे शिविर में भक्तों का हुजूम उमड़ा रहता है और  एक अद्भुत तपस्या भी हर शाम 6 बजे होती है। अपने अलग पहनावे की वजह से शिव योगी मौनी महाराज को रुद्राक्ष वाले बाबा के नाम से जाना जाता है। बाबा अपने शरीर पर 40 किलो की  11 हजार से ज्यादा रुद्राक्ष पहनकर शिविर में  बैठते है, इन्हें देखने वालों की भीड़ लग जाती है।

PunjabKesari

रुद्राक्ष और त्रिशूल वाला शिविर बना आकर्षण का केंद्र
जानकारी के मुताबिक, हर शाम 6 बजे मौनी बाबा अपनी अनोखी साधना में लीन रहते हैं, साथ ही एक ऐसी पूजा करते है जिसको देखकर के लोग दांतों तले उंगली दबा लेते हैं। देश में सुख शांति के लिए मौनी बाबा ने डेढ़ लाख दीपदान का संकल्प लिया है। इसके साथ ही साथ हर शाम शिव तांडव और लेटकर शिविर में परिक्रमा भी करते हैं और उनकी इस अनोखी तपस्या को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग हर रोज जमा होते हैं। साथ ही मौनी बाबा का शिविर 3 लाख से अधिक रूद्राक्ष सजाया गया है । इस शिविर में एक बड़ी सी शिवलिंग भी है जिसको रुद्राक्ष से ढका गया है।

PunjabKesari

4 रंग के त्रिशूल भी श्रद्धालुओं को कर रहे आकर्षित
इस शिविर में अनोखी और एक और खास बात यह है कि इस शिविर में 4 तरीके के अलग-अलग रंग के त्रिशूल भी हैं, जो आकर्षण का केंद्र बने हैं। काले रंग के त्रिशूल से देश में आतंकी हमला ना हो इसलिए रखा गया है, जबकि सफेद रंग का त्रिशूल देश में शांति बनी रहे, लाल रंग का त्रिशूल देश की अर्थव्यवस्था दुरुस्त रहे और पीले रंग के त्रिशूल महंगाई और वैश्विक महामारी से निजात मिले इसके लिए लगाए गए हैं। मौनी बाबा उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के रहने वाले हैं और परमहंस आश्रम के महंत भी हैं। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को रुद्राक्ष वाले बाबा यानी मौनी बाबा अपनी ओर आकर्षित रहे हैं। बाबा का खास पहनावा श्रद्धालुओं को खास रास आ रहा है।

PunjabKesari

पिछले 33 सालों से लगातार मेले में आते हैं मौनी बाबा
आपको बता दें कि मौनी बाबा ने अपने शरीर पर 11 हजार से ज्यादा रुद्राक्ष को धारण कर रखा है। रुद्राक्ष वाले बाबा के सिर, पांव, हाथ, कमर, गले पर रुद्राक्ष ही नजर आता है और पूरे शरीर पर एक रुद्राक्ष की तकरीबन 11 हजार से अधिक मालाएं है। यह सभी रुद्राक्ष की माला , 101,11, 51 रुद्राक्ष की बनी हुई है। अधिकतर रुद्राक्ष माला कई मुखी वाली है। बाबा के सिर पर 101 से अधिक रुद्राक्ष की माला है। मौनी बाबा पिछले 33 सालों से लगातार मेले में आते है और देश मे सुख शांति के लिए हवन पूजन करते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!