पत्नी की मौत के बाद पति ने उठाया ऐसा कदम, तेरहवीं के दिन साड़ी का फंदा लगाकर दे दी जान

Edited By Anil Kapoor,Updated: 06 Apr, 2025 08:58 AM

a few days after the wife s suicide the husband also committed suicide

Bahraich News: उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के बौंडी थाना क्षेत्र में, एक महिला द्वारा आत्महत्या किए जाने के कुछ दिन बाद उसके पति ने भी कथित रूप से फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, शुक्रवार व शनिवार की...

Bahraich News: उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के बौंडी थाना क्षेत्र में, एक महिला द्वारा आत्महत्या किए जाने के कुछ दिन बाद उसके पति ने भी कथित रूप से फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, शुक्रवार व शनिवार की दरमियानी रात यह घटना हुई। जिले के बौंडी थानांतर्गत शंकरपुर बभनौटी गांव निवासी दीपक कुमार (25) का विवाह करीब एक वर्ष पूर्व अनीता (22) के साथ हुआ था।

पत्नी की खुदकुशी के कुछ दिन बाद पति ने भी दी जान
पड़ोस के लोगों के मुताबिक दोनों में काफी प्रेम था। बौंडी थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सूरज सिंह राणा ने शनिवार को बताया कि बीती 24 मार्च को आपस में हुई अनबन के बाद अनीता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पड़ोसियों के अनुसार, पत्नी की मृत्यु के बाद दीपक काफी दुखी रहने लगा था और अक्सर चुपचाप व गुमसुम रहता था।

पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया है और मामले की जांच शुरू कर दी
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को उसकी पत्नी अनीता की तेरहवीं का कार्यक्रम संपन्न हुआ और शनिवार सुबह दीपक का शव उसके घर के छप्पर की बड़ेर (कड़ी) से लटका हुआ मिला। उसने अपनी पत्नी की साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एसएचओ ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!