Edited By Purnima Singh,Updated: 09 Apr, 2025 12:25 PM

यूपी के मेरठ जिले में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड के बाद से ही अन्य जिलों से प्रेम प्रसंग के मामलों में हत्या की कई घटनाएं सामने आई हैं। हत्याकांड के गंभीर मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। हर दिन किसी न किसी जिले से कोई न कोई ऐसा मामला सामने आ ही...
रायबरेली (शिवकेश सोनी) : यूपी के मेरठ जिले में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड के बाद से ही अन्य जिलों से प्रेम प्रसंग के मामलों में हत्या की कई घटनाएं सामने आई हैं। हत्याकांड के गंभीर मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। हर दिन किसी न किसी जिले से कोई न कोई ऐसा मामला सामने आ ही जाता जो सभी को झकझोर देता है। ऐसा ही एक प्रेमी प्रेमिका का मामला रायबरेली जिले से सामने आया है। जहां निर्दई पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। इस मामले की चर्चा चारों ओर हो रही है।
तफ्सील से जानें पूरा मामला
पूरा मामला रायबरेली के शिवगढ़ थाना क्षेत्र का है। जहां दो बच्चों की मां रूबी नामक महिला ने अपने पति मनीष की प्रेमी सुनील संग मिलकर गोली मारकर हत्या कर दी। रूबी महराजगंज थाना क्षेत्र गरीब का पुरवा की रहने वाली थी। जहां के सुनील कुमार से पहले से ही प्रेम प्रसंग चल रहा था। रूबी बीती 6 तारीख को अपने दो बच्चों संग भंडारे में शामिल होने पहुंची थी। जहां प्रेमी सुनील कुमार रूबी से मिलने पहुंचा। पति को इस बात की जानकारी थी, पति पत्नी के बीच प्रेमी सुनील को लेकर अक्सर झगड़ा भी हुआ करते थे। इस शक के आधार पर पति भी पीछे से ससुराल पहुंचा। जहां शौच के बहाने निकली रूबी का पीछा कर पति ने दोनों को पकड़ लिया। पति मनीष व सुनील के बीच हाथापाई हुई। इस बीच सुनील ने देशी पिस्टल से रूबी के सामने ही उसके पति की गोली मारकर हत्या कर दी।
24 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा, प्रेमी प्रेमिका गिरफ्तार
घटना के बाद तत्काल पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए सर्विलांस टीम के सहारे तमाम साक्ष्य एकत्र करते हुए पत्नी रूबी व प्रेमी सुनील को गिरफ्तार कर लिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने अपना जुर्म कबूल किया और पूरी हत्या की साजिश का पर्दाफाश हो गया। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है।
सुर्खियों में छा गई घटना
यूपी के मेरठ व अन्य जनपदों से आ रहे प्रेमी प्रेमिका में पति के हत्याकांड के मामलों के बीच रायबरेली का यह मामला भी सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बना हुआ है। लोगों के बीच महिलाओं के इन प्रेम प्रसंग के मामलों की चर्चाएं तेज हो रही हैं।