UP में Monsoon पकड़ेगा रफ्तार; अगले दो दिन तक होगी भारी बारिश, वज्रपात की भी चेतावनी जारी

Edited By Pooja Gill,Updated: 27 Jun, 2024 08:48 AM

monsoon will gain momentum in up

Monsoon In UP: उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मानसून दस्तक दे चुका है। जिसके बाद यहां पर बारिश भी शुरू हो चुकी है। आज यानी गुरुवार को मानसून अपना असर दिखाएगा और लगभग सभी इलाकों में बारिश होगी। बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण तापमान...

Monsoon In UP: उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मानसून दस्तक दे चुका है। जिसके बाद यहां पर बारिश भी शुरू हो चुकी है। आज यानी गुरुवार को मानसून अपना असर दिखाएगा और लगभग सभी इलाकों में बारिश होगी। बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। जिस की वजह से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है। बारिश का सिलसिला अगले कई दिनों तक जारी रहने की संभावना है।

44 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी गुरुवार से शनिवार तक 18 जिलों में तेज वर्षा और 44 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होगी। विभाग ने तेज हवाएं चलने की भी चेतावनी जारी की है। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 40-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी, जिससे दिन और रात के तापमान में तीन-चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है। वहीं, पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर और पूर्वी यूपी के कई जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का पूर्वानुमान हैं। बिहार और झारखंड में पिछले दो दिन मानसून की रफ्तार धीमी पड़ने से लखनऊ तक इसके पहुंचने में देरी हुई। बुधवार को भी कानपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। जिससे लोगों को लू से कुछ राहत महसूस हुई।

यह भी पढ़ेंः Ram Mandir Ayodhya: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट महामंत्री चंपत राय ने दिए जवाब- मंदिर के गर्भगृह में पानी टपकने की कोई समस्या नहीं
इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, सुलतानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में बारिश होगी और तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। साथ ही विभाग ने वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!