क्रिकेटर मो. शमी ने गांव पहुंचकर जाना बीमार मां का हाल, लिखा-आप मेरे लिए बहुत मायने रखती हैं मां

Edited By Ajay kumar,Updated: 23 Nov, 2023 06:49 PM

mohd shami reached the village and inquired of his ailing mother

वर्ल्ड कप के बाद बुधवार को अपने गांव पहुंचे भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपनी मां से मिले। मां ने बेटे के गले लगकर प्रसन्नता व्यक्त की। परिजनों ने भी शमी से मिलकर खुशी जताई।

अमरोहा: वर्ल्ड कप के बाद बुधवार को अपने गांव पहुंचे भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपनी मां से मिले। मां ने बेटे के गले लगकर प्रसन्नता व्यक्त की। परिजनों ने भी शमी से मिलकर खुशी जताई।

गांव के लोगों ने किया जोरदार स्वागत
बुधवार शाम शमी सहसपुर अली नगर पहुंचे, गांव के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। शमी अपने फार्म हाउस गए जहां मां, परिवार व रिश्तेदारों के साथ समय बिताया। वर्ल्ड कप फाइनल से ठीक पहले शमी की मां अंजुम आरा की तबीयत बिगड़ गई थी। इसलिए वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद गुरुवार को शमी अपने गांव पहुंच गए।

PunjabKesari

आप मेरे लिए बहुत मायने रखती हैं मां
शमी ने मां से मुलाकात की सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें लिखा कि आप मेरे लिए बहुत मायने रखती हैं मां। आशा है आप जल्द ही बेहतर महसूस करेंगी।

फाइनल से पहले किसी को नहीं आई नींद
मोहम्मद शमी के भाई हसीब ने बताया कि शमी ने टीम व मैचों से जुड़ी बातों को परिवार से साझा किया। बताया कि फाइनल मैच से पहली वाली रात को सभी खिलाड़ी बहुत उत्साहित थे। किसी को भी रात भर नींद नहीं आई। कहना था कि भले ही हमारी टीम हार गई हो, लेकिन देशवासियों का खूब साथ और प्यार मिला।

PunjabKesari

प्रधानमंत्री ने बढ़ाया मनोबल
हसीब ने बताया कि परिवार से वार्ता के दौरान मोहम्मद शमी ने बताया कि टीम के हारने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे ही उनसे मिलने पहुंचे तो वह आश्चर्य चकित रह गए। उन्होंने कंधे से लगाकर जिस तरह से टीम व उनका मनोबल बढ़ाया वह बहुत यादगार पल था। हारने के बाद भी प्रधानमंत्री की सराहना से खिलाड़ियों को राहत देने वाली थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!