Edited By Ajay kumar,Updated: 23 Nov, 2023 06:49 PM

वर्ल्ड कप के बाद बुधवार को अपने गांव पहुंचे भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपनी मां से मिले। मां ने बेटे के गले लगकर प्रसन्नता व्यक्त की। परिजनों ने भी शमी से मिलकर खुशी जताई।
अमरोहा: वर्ल्ड कप के बाद बुधवार को अपने गांव पहुंचे भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपनी मां से मिले। मां ने बेटे के गले लगकर प्रसन्नता व्यक्त की। परिजनों ने भी शमी से मिलकर खुशी जताई।
गांव के लोगों ने किया जोरदार स्वागत
बुधवार शाम शमी सहसपुर अली नगर पहुंचे, गांव के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। शमी अपने फार्म हाउस गए जहां मां, परिवार व रिश्तेदारों के साथ समय बिताया। वर्ल्ड कप फाइनल से ठीक पहले शमी की मां अंजुम आरा की तबीयत बिगड़ गई थी। इसलिए वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद गुरुवार को शमी अपने गांव पहुंच गए।

आप मेरे लिए बहुत मायने रखती हैं मां
शमी ने मां से मुलाकात की सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें लिखा कि आप मेरे लिए बहुत मायने रखती हैं मां। आशा है आप जल्द ही बेहतर महसूस करेंगी।
फाइनल से पहले किसी को नहीं आई नींद
मोहम्मद शमी के भाई हसीब ने बताया कि शमी ने टीम व मैचों से जुड़ी बातों को परिवार से साझा किया। बताया कि फाइनल मैच से पहली वाली रात को सभी खिलाड़ी बहुत उत्साहित थे। किसी को भी रात भर नींद नहीं आई। कहना था कि भले ही हमारी टीम हार गई हो, लेकिन देशवासियों का खूब साथ और प्यार मिला।
प्रधानमंत्री ने बढ़ाया मनोबल
हसीब ने बताया कि परिवार से वार्ता के दौरान मोहम्मद शमी ने बताया कि टीम के हारने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे ही उनसे मिलने पहुंचे तो वह आश्चर्य चकित रह गए। उन्होंने कंधे से लगाकर जिस तरह से टीम व उनका मनोबल बढ़ाया वह बहुत यादगार पल था। हारने के बाद भी प्रधानमंत्री की सराहना से खिलाड़ियों को राहत देने वाली थी।