Edited By Purnima Singh,Updated: 10 Jan, 2025 01:21 PM
उत्तर प्रदेश के कानपुर में सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की विधायक नसीम सोलंकी की तथाकथित भाजपा नेता धीरज चड्ढा से बहस के दो ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तथाकथित भाजपाई ने ये दूसरी बार महिला विधायक का अपमान किया है। वायरल ऑडियो...
Kanpur Audio Case : उत्तर प्रदेश के कानपुर में सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की विधायक नसीम सोलंकी की तथाकथित भाजपा नेता धीरज चड्ढा से बहस के दो ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तथाकथित भाजपाई ने ये दूसरी बार महिला विधायक का अपमान किया है। वायरल ऑडियो की बातचीत में भाजपा नेता नसीम सोलंकी से अभद्र भाषा में बात करता सुनाई दे रहा है।
महिला विधायकों के सम्मेलन वाले दिन से वायरल हुआ ऑडियो
जन प्रतिनिधि से असंसदीय भाषा में बात करने का यह दूसरा ऑडियो है। इससे पहले भी एक आडियो वायरल हुआ था। जिसमें भाजपा नेता नसीम सोलंकी से अभद्र भाषा में बात की थी। तब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। वहीं इस मामले पर सपाइयों का कहना है कि जिस दिन कानपुर में महिला विधायकों का सम्मेलन हो रहा था और महिला सम्मान की बात हो रही थी, उसी दिन यह ऑडियो वायरल हुए हैं।
बातचीत में असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल
ऑडियो में धीरज चड्ढा ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर भी अभद्र टिप्पणी की है। साथ ही विधायक नसीम से बातचीत में असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल किया। ऑडियो में वनखंडेश्वर मंदिर में जल चढ़ाने की बात की गई। जिसके बाद अलाव को मुद्दा बना कर सपा विधायक से बदसलूकी की गई।
अलाव नहीं जलवा रही...तुम्हें पीटूंगा; नसीम का जवाब- तुम्हारी चिता न जलवा दूं
खुद को भाजपा नेता कहने वाले धीरज चड्ढा और विधायक के बीच बातचीत के ऑडियो में अलाव जवलाने को लेकर की गई अभद्रता का नसीम ने पलटवार किया। जब भाजपा नेता कहते हैं कि अलाव नहीं जलवा रही...तुम्हें पीटूंगा, इस पर नसीम ने जवाब देते हुए कहा कि तुम्हारी चिता न जलवा दूं।