मंत्री संजय निषाद ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अकेले लड़ने का किया ऐलान, कहा- सभी जातियों के लिए बने आयोग

Edited By Mamta Yadav,Updated: 30 May, 2025 09:26 PM

minister sanjay nishad announced to contest the three tier panchayat elections

मिर्ज़ापुर नगर के सिटी क्लब सभागार में मत्स्य पालक मेला एवं जातीय जनगणना विषयक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश सरकार के मंत्री एवं निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार निषाद ने अपने हक के लिए संगठित होकर संघर्ष की बात कही।

Mirzapur News, (बृजलाल मौर्या): मिर्ज़ापुर नगर के सिटी क्लब सभागार में मत्स्य पालक मेला एवं जातीय जनगणना विषयक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश सरकार के मंत्री एवं निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार निषाद ने अपने हक के लिए संगठित होकर संघर्ष की बात कही। उन्होंने कहा कि हर जाति के लिए आयोग बनना चाहिए। सबके लिए बना है तो अगड़ी जाति के लिए भी आयोग बने ताकि सबके साथ न्याय हो सके। बड़ी मछली छोटी मछली को खा न जाए।
PunjabKesari
मछुआ बिरादरी का भी आयोग होना चाहिए
संजय कुमार निषाद ने कहा कि हर जाति के साथ अन्याय हुआ है। आयोग का काम है लोगों की सुरक्षा देना, सबको सम्मान दिलाना। कहा कि अल्पसंख्यक, पिछड़ा और दलित आयोग है। अगड़े को जो आर्थिक रूप से कमजोर है उन्हें आरक्षण दिया गया है। उनका भी आयोग बने। उन्हें भी नौकरी और शिक्षा में वरीयता मिलनी चाहिए। इस बात का ध्यान रखना चाहिए की बड़ी मछली छोटी मछली को न निगल जाए। बड़ा घोड़ा छोटे घोड़े का हिस्सा न खा जाए। आयोग सुरक्षा देता है। कहा कि मछुआ बिरादरी का भी आयोग होना चाहिए। गठन होता तो उन्हें ओबीसी में नहीं डाला जाता। उनका हक नहीं छीना जाता। कहा कि देश को आजाद कराने के लिए अंग्रेजों के साथ मछुआ समुदाय ने संघर्ष किया। जिसके परिणाम स्वरूप साजिश के तहत उसे उसके अधिकारों से वंचित रखा गया। आयोग बनने से अपनी बात सदन तक पहुंचाने का अवसर मिलेगा।
PunjabKesari
निर्बल को सबल बनाने के लिए लड़ाई लड़ेंगे और जीतेंगे
उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायत का चुनाव अकेले लड़ने का एक बार फिर दावा किया। कहा कि पंचायत चुनाव बिना सिंबल के लड़ा जाता है। निर्बल को सबल बनाने के लिए लड़ाई लड़ेंगे और लड़कर जीतेंगे। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष के दिए जा रहे बयानों पर कहा कि विपक्ष के पास कुछ बचा नहीं है। 70 सालों में उन्होंने आतंकी ठिकानों को नष्ट नहीं कर पाए थे। ओवैसी को भाजपा की बी टीम बताए जाने पर कहा कि जनता जज है, जनार्दन है वह सब जानती है। सोशल मीडिया का जमाना है, सुबह जो कहा जाता है उसकी सच्चाई शाम तक पता लग जाती है। कहा कि विपक्ष के बयानों से कुछ नहीं होने वाला है, फिर मोदी और योगी आएंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!