Edited By Anil Kapoor,Updated: 24 Feb, 2023 04:31 PM
#RaghuRajSingh #Akhilesh #BlackSherwani
अखिलेश के काले रंग की शेरवानी पहनकर विधानसभा जाने वाले मामले पर अब राजनीति हो रही है, इस पूरे मामले पर राज्यमंत्री रघुराज सिंह ने विवादित बयान दिया है... उन्होंने कहा कि अखिलेश शेरवानी पहनकर पहुंचे या चड्डी, इससे कोई मतलब नहीं। अखिलेश शेरवानी पहनकर पहुंचे या चड्डी, इससे कोई मतलब नहीं- रघुराज सिंह, अभी बीजेपी सत्ता से नहीं जाने वाली- रघुराज सिंह, राज्यमंत्री रघुराज सिंह का अखिलेश पर विवादित बयान।