Edited By Ramkesh,Updated: 19 Jan, 2025 08:03 PM
समाजवादी पार्टी (सपा) ने रविवार को मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के तीन थानाध्यक्षों को हटाने की मांग की। सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने मिल्कीपुर के कुमारगंज, इनायत नगर और खंडासा थानों के प्रभारियों (एसएचओ) को हटाने के लिए उत्तर प्रदेश के...
अयोध्या: समाजवादी पार्टी (सपा) ने रविवार को मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के तीन थानाध्यक्षों को हटाने की मांग की। सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने मिल्कीपुर के कुमारगंज, इनायत नगर और खंडासा थानों के प्रभारियों (एसएचओ) को हटाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) को पत्र भेजा है। पार्टी ने मिल्कीपुर प्रशासन पर सपा समर्थकों के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया है।
अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने बताया कि पुलिस शनिवार को सपा के जिला महासचिव बख्तियार खान और जिला सचिव राम तेज यादव समेत 12 से अधिक पार्टी पदाधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। प्रसाद ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस पार्टी कार्यकर्ताओं को दिनभर हिरासत में लेकर देर रात रिहा कर रही है। अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद मिल्कीपुर सीट पर सपा के उम्मीदवार हैं, जहां पांच फरवरी को उपचुनाव होगा।
प्रदेश अध्यक्ष की ओर से मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजे गए पत्र में आरोप लगाया गया है कि चुनाव की घोषणा के बाद से ही तीनों थानाध्यक्ष सपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमों में फंसा रहे हैं और उनका उत्पीड़न कर रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष के पत्र में इनायतनगर के थानाध्यक्ष देवेंद्र पांडेय, खंडासा के थानाध्यक्ष संदीप सिंह और कुमारगंज के थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह पर चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया गया है।
पाल का दावा है कि एक दर्जन से अधिक सपा पदाधिकारियों, बूथ अध्यक्षों, सेक्टर प्रभारियों और प्रमुखों पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं और उन्हें तरह-तरह से परेशान किया जा रहा है। सपा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से इन तीनों थानाध्यक्षों का तत्काल अयोध्या से तबादला करने की मांग की है। सपा की अयोध्या जिला इकाई के अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने बताया कि सीईओ को भेजे गए पत्र की प्रति अयोध्या के जिला निर्वाचन अधिकारी को भी उपलब्ध करा दी गई है।