Edited By Purnima Singh,Updated: 05 Feb, 2025 12:23 PM
उत्तप प्रदेश के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से वोटिंग हो रही है। अबतक लगभग 13.34 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र को उपचुनाव...
लखनऊ : उत्तप प्रदेश के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से वोटिंग हो रही है। अबतक लगभग 13.34 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र को उपचुनाव के लिए 17 क्लस्टर में बांटा गया है। हर क्लस्टर में एक निरीक्षक सहित 6 से 7 पुलिस वाले तैनात हैं। शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस-प्रशासन की ओर से कोई कमी नहीं छोड़ी गई है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान की प्रक्रिया को 414 बूथों पर सुनिश्चित कराया जा रहा है।
मिल्कीपुर विधानसभा में उपचुनाव को देखते हुए सुल्तानपुर से लगने वाले बॉर्डर को सील कर दिया गया है। जिले में प्रवेश करने के लिए सभी मार्ग पूरी तरह से सील कर दिए गए हैं। उपचुनाव की प्रक्रिया पूरी हो जाने तक जिले में प्रवेश करना संभव नहीं होगा। एएसपी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि सिर्फ इमरजेंसी की स्थिती में ही जा सकते हैं। इसके साथ ही मतदाताओं को मतदान के दिन बूथ के अंदर मोबाइल फोन, स्मार्ट फोन ले जाने की अनुमती नहीं है।
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने चुनाव मैदान में चंद्रभानु पासवान पर दाव लगाया है, तो वहीं सपा ने अयोध्या के मौजूदा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद पर भरोसा जताया है। दोनों ही पार्टियों ने उपचुनाव में जीत के लिए एड़ी से चोटी तक का जोर लगा दिया है। वहीं बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस ने इस उपचुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है। बता दें कि अवधेश प्रसाद द्वारा विधायकी छोड़ने पर यह सीट खाली हुई है।