मेरठ में बॉयलर फटने से बड़ा हादसा: कोल्ड स्टोरेज की निर्माणाधीन छत गिरी, 7 की दर्दनाक मौत...दर्जनों मजदूर घायल

Edited By Mamta Yadav,Updated: 24 Feb, 2023 10:37 PM

meerut under construction roof of cold storage collapsed 7 people died

जिला मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर दौराला क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर बॉयलर फटने से बड़ा हादसा हो गया। कोल्ड स्टोरेज में निर्माणाधीन छत के गिर जाने से 7 मजदूरों की मौत हो गयी तथा दर्जनों मजदूरों के घायल होने की सूचना है। घटना के कारणों का पता लगाने के...

मेरठ: जिला मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर दौराला क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर बॉयलर फटने से बड़ा हादसा हो गया। कोल्ड स्टोरेज में निर्माणाधीन छत के गिर जाने से 7 मजदूरों की मौत हो गयी तथा दर्जनों मजदूरों के घायल होने की सूचना है। घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एक कमेटी गठित कर 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट मांगी गई है। कोल्ड स्टोरेज पूर्व विधायक का बताया जा रहा है।
PunjabKesari
पुलिस और प्रशासन की टीम बचाव और राहत कार्य में जुटी है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) को भी बुलाया गया है। अभी तक 26 लोगों को निकाला जा चुका है। अभी आधा दर्जन से अधिक लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जतायी जा रही हैं। दौराला के पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष शर्मा ने बताया कि अभी तक 7 लोगों के मरने की सूचना है। अभी तक 26 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। राहत और बचाव अभियान जारी है। जेसीबी मशीन से मलबा हटाने का काम हो रहा है। घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।
PunjabKesari
सूत्रों के मुताबिक कोल्ड स्टोरेज में शुक्रवार दोपहर कोल्ड स्टोरेज में लिंटर डाला जा रहा था, लेकिन अचानक लिंटर की शटरिंग गिर गई और पूरा मलबा नीचे काम कर रहे मजदूरों पर आ गिरा। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य जारी है। अधिकारियों के निर्देश पर जेसीबी मौके पर बुलाई गई हैं, जो मलबे को हटाकर दबे हुए मजदूरों को बाहर निकालने में लगी हैं। मेरठ की आयुक्त सेल्वा कुमारी जे, जिलाधिकारी दीपक मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण समेत तमाम आला पुलिस और प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे। राहत और बचाव का काम जारी है।

Related Story

India

248/10

49.1

Australia

269/10

49.0

Australia win by 21 runs

RR 5.05
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!