Meerut: तेज रफ्तार कैंटर ने स्कूटी को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में महिला समेत 2 की मौत

Edited By Harman Kaur,Updated: 28 Apr, 2023 03:01 PM

meerut scooty collided with a canter

उत्तर प्रदेश में मेरठ (Meerut) जिले के खरखौदा थाना इलाके में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक कैंटर की टक्कर लगने से स्कूटी सवार महिला और उसके भतीजे की मौत हो गई...

मेरठ: उत्तर प्रदेश में मेरठ (Meerut) जिले के खरखौदा थाना इलाके में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक कैंटर की टक्कर लगने से स्कूटी सवार महिला और उसके भतीजे की मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, अब पुलिस फरार कैंटर चालक की तलाश में जुटी हुई है।

PunjabKesari

पति को बचाने के लिए स्कूटी से कर रही थी पीछा
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कमलेश बहादुर ने बताया कि बृहस्‍पतिवार की रात हापुड़ पुलिस यहां दबिश देकर टीपी नगर थाना क्षेत्र के गुप्ता कालोनी निवासी चेतन प्रकाश गर्ग को गिरफ्तार कर ले जा रही थी। पुलिस के वाहन के पीछे गर्ग की पत्नी चित्रा (45) और भतीजा मोहित (26) स्कूटी से जा रहे थे, तभी उनकी स्कूटी की खरखौदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लोहिया नगर के नजदीक बुलंदशहर-मेरठ राजमार्ग पर एक कैंटर से टक्कर हो गई। हादसे में चित्रा और मोहित दोनों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कैंटर को कब्जे में ले लिया लेकिन उसका चालक फरार हो गया।

ये भी पढ़ें...
Amethi: भगवे कुर्ते को लेकर हुआ विवाद, युवा कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष से मारपीट...मामला दर्ज
अतीक-अशरफ हत्याकांड में SC का UP सरकार से सवाल, कहा- एंबुलेंस से सीधे अस्पताल क्यों नहीं लाया गया, परेड क्यों?

PunjabKesari

हादसे में चाची-भतीजे की मौत
उधर, गर्ग के परिजनों ने सवाल किया कि पुलिस जबर्दस्‍ती चेतन प्रकाश गर्ग को घर से उठा कर ले गई थी और जब उनके खिलाफ वारंट था तो हादसे के बाद उनको कैसे छोड़ दिया ? इस आरोप पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गर्ग का जमानती वारंट था, उन्होंने जमानत दी, जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया। पीड़ित पक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस न केवल सादे कपड़ों में आई थी बल्कि वह निजी वाहन से आई थी। घटना के समय महिला और उसका भतीजा कथित रूप से पुलिस की उस गाड़ी का पीछा कर रहे थे। जिसमें महिला का पति सवार था और जिसको पुलिस चेक बाउंस के एक मामले में घर से उठा कर लाई थी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!