आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का दावा, पूरे देश में सुनाई देगी मेरठ महापंचायत की गूंज

Edited By Anil Kapoor,Updated: 28 Feb, 2021 09:02 AM

meerut mahapanchayat will be heard all over the country sabhajeet

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने दावा किया कि कृषि कानूनों को जबरन लागू कराने पर तुली मोदी सरकार के खिलाफ रविवार को मेरठ में होने जा रही अरविंद केजरीवाल की महापंचायत की गूंज पूरे देश में सुनाई देगी। सिंह ने कहा कि अन्नदाता 3 काले कृषि...

लखनऊ: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने दावा किया कि कृषि कानूनों को जबरन लागू कराने पर तुली मोदी सरकार के खिलाफ रविवार को मेरठ में होने जा रही अरविंद केजरीवाल की महापंचायत की गूंज पूरे देश में सुनाई देगी। सिंह ने कहा कि अन्नदाता 3 काले कृषि कानूनों के खिलाफ करीब 3 महीने से धरने पर हैं। 200 से ज्यादा किसानों का बलिदान हो चुका है। इसके बाद भी सरकार कुछ पूजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए इन कानूनों को लागू करने पर तुली हुई है। तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों की लड़ाई के क्रम में 28 फरवरी को मेरठ में होने जा रही पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल की महापंचायत निर्णायक साबित होगी।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पहले दिन से ही किसानों के आंदोलन का समर्थन में है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की सीमा पर बैठे किसानों को बिजली पानी से लेकर वाईफाई तक की सुविधा मुहैया कराकर आंदोलन को अपना समर्थन दिया। हमारे सांसदों ने सदन में तीनों काले कानून का विरोध करते हुए इसकी प्रतियां भी फाड़ी। इसके बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चंद पूंजीपति मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार इन काले कानूनों को वापस लेने के लिए तैयार नहीं है।

उन्होंने कहा कि किसानों की बातें अनसुनी करने पर तुली सरकार के खिलाफ मेरठ में केजरीवाल किसानों की आवाज उठाएंगे। खाप पंचायतों के प्रमुख लोगों के साथ बड़ी संख्या में किसान नेताओं ने पंचायत में आने की बात कही है। इस पंचायत में प्रदेश प्रभारी, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, सांसद भगवंतमान भी शिरकत करेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!