Edited By Anil Kapoor,Updated: 07 Feb, 2025 11:01 AM
Lucknow News: मेरठ और लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस 7 से 19 फरवरी तक 13 दिन के लिए रद्द रहेगी। लखनऊ रेलवे मंडल के बालामऊ स्टेशन की यार्ड रिमॉडलिंग के कारण यह ट्रेन रद्द की गई है। इसके साथ ही, राज्यरानी एक्सप्रेस भी 14 से 19 फरवरी तक रद्द...
Lucknow News: मेरठ और लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस 7 से 19 फरवरी तक 13 दिन के लिए रद्द रहेगी। लखनऊ रेलवे मंडल के बालामऊ स्टेशन की यार्ड रिमॉडलिंग के कारण यह ट्रेन रद्द की गई है। इसके साथ ही, राज्यरानी एक्सप्रेस भी 14 से 19 फरवरी तक रद्द रहेगी। कुल 26 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं, जिनमें ये प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं।
कौन-कौन सी ट्रेनें होंगी रद्द?
मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम, कुलदीप तिवारी ने बताया कि ट्रेन संख्या 22489-90 (मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस) 7 से 19 फरवरी तक रद्द रहेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 22453-54 (राज्यरानी एक्सप्रेस) 14 से 19 फरवरी तक रद्द की जाएगी। इसके अलावा, नौचंदी एक्सप्रेस 14 से 18 फरवरी तक लखनऊ, कानपुर, खुर्जा, हापुड़ होकर चलेगी, लेकिन यह अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर और बरेली होकर नहीं जाएगी।
यात्रियों को हो सकती है परेशानी
इन ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को परेशानी हो सकती है, खासकर लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, और रामपुर यात्रा करने वाले यात्रियों को। क्योंकि सुबह के समय इन रूट्स पर वंदे भारत एक्सप्रेस और राज्यरानी एक्सप्रेस ही प्रमुख ट्रेनें थीं। अब यात्रियों को बसों से यात्रा करनी पड़ेगी।
महाकुंभ श्रद्धालुओं के लिए वैष्णो देवी फाफामऊ कुंभ स्पेशल ट्रेन
महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने एक खास ट्रेन चलाई है। वैष्णो देवी कटरा से फाफामऊ जंक्शन तक कुंभ स्पेशल ट्रेन 18 से 24 फरवरी के बीच दो-दो फेरों में चलेगी। यह ट्रेन गाड़ी संख्या 04613 के नाम से 18 और 23 फरवरी को वैष्णो देवी कटरा से सुबह 3:50 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन जम्मूतवी, कठुआ, पठानकोट, जालंधर, लुधियाना, अंबाला, सहारनपुर, रुड़की, मुरादाबाद, बरेली होते हुए रात 11:57 बजे चारबाग स्टेशन पहुंचेगी। यहां पांच मिनट रुकने के बाद यह रायबरेली होते हुए सुबह 4:25 बजे फाफामऊ जंक्शन पहुंचेगी। इस विशेष ट्रेन के जरिए श्रद्धालुओं को कुंभ मेला पहुंचने में आसानी होगी।