Edited By Purnima Singh,Updated: 01 Feb, 2025 02:39 PM
आजमगढ़ के सरायमीर फरिहा के मध्य संजरपुर हॉट से करीब 300 मी. पश्चिम हाल्ट पर यूपीएससी की तैयारी कर रही छात्रा ने ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे दी। मृतिका के बांय हाथ पर सुसाइड नोट मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि घटना...
आजमगढ़ (शुभम सिंह) : आजमगढ़ के सरायमीर फरिहा के मध्य संजरपुर हॉट से करीब 300 मी. पश्चिम हाल्ट पर यूपीएससी की तैयारी कर रही छात्रा ने ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे दी। मृतिका के बांय हाथ पर सुसाइड नोट मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि घटना से मृतिका के परिजनों में मातम छाया हुआ है।
आजमगढ़ के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बिलारी गांव की रहने वाली छात्रा 3 वर्षों से दिल्ली में रहकर तैयारी कर रही थी। बताया जा रहा कि तीन माह पूर्व डिप्रेशन से ग्रसित हुई तो परिजनों ने उसे घर बुला लिया। कल वह घर से स्कूटी लेकर 30 किलोमीटर दूर निकली, जहां जिले के सरायमीर फरिहा के मध्य संजरपुर हॉट से करीब 300 मी. पश्चिम हाल्ट पर शाहगंज की तरफ से आजमगढ़ आ रही ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कुद कर जान दे दी।
आत्महत्या करने वाली छात्रा के बांय हाथ पर सुसाइड नोट लिखा हुआ मिला है। जिसमें सिखा था कि मैं अपनी समझ से सुसाइड कर रही हूं। किसी का प्रेशर नहीं, मुझे माफ कर देना। छात्रा का शव रेलवे ट्रैक पर कटा मिला। छात्रा चंद्रकला की डेड बॉडी को रेलवे स्टेशन मास्टर ने सरायमीर थाना को सूचित किया। सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही थी तभी वहां मृतक के मोबाइल पर उसके रिश्तेदार का फोन आया जिस पर घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।