Edited By Ramkesh,Updated: 26 Jan, 2025 05:39 PM
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आज संगम डुबकी लगाई है। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के कई सवालों का जवाब भी दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों से यही कहना है कि कुंभ में आए तो सहनशीलता के साथ स्नान करें। यहां पुण्य और...
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आज संगम में डुबकी लगाई है। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के कई सवालों का जवाब भी दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों से यही कहना है कि कुंभ में आए तो सहनशीलता के साथ स्नान करें। यहां पुण्य और दान के लिए आते हैं लोग, वाटर स्पोर्ट के लिए नहीं आते हैं।
अखिलेश यादव जी ने सदैव महाकुंभ के पूर्व आयोजन के समय भी महाकुंभ में डुबकी लगाई है और मां गंगा ,त्रिवेणी मैय्या को सम्मान आदर और सूर्य की आराधना एवं इष्टदेव का ध्यान एवं प्राणिमात्र के कल्याण की कामना की है। अखिलेश यादव ने कहा कि उनके कार्यकाल में तो मात्र 800-1000 करोड़ का सरकारी बजट में ही शानदार कुंभ आयोजन हो गया था और साधु सन्यासी आमजन सबको संतुष्टि और सुविधाएं एवं सुरक्षा मिली थी।
लेकिन आज जबकि योगी/भाजपा सरकार है ऐसे में भी 7500/10000 करोड़ के बजट के बावजूद साधु संन्यासियों को कोई सुविधा ,सुरक्षा ,लाभ नहीं मिल रहा है बल्कि उनसे वसूली की जा रही है एवं महंगाई एवं वसूली एवं असुविधा के कारण आम जनता परेशान है ,कई कई किलोमीटर पैदल चलकर ,सामान सर पर रखकर श्रद्धालुओं को कुंभ आना पड़ रहा है और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सीएम योगी भ्रष्टाचार करने के बजाय जनता के दुख दर्द समस्याओं असुविधाओं को समझें और निवारण करें लेकिन वे सिर्फ बजट के भ्रष्टाचार पर अपना पूरा ध्यान लगा रहे हैं।