Edited By Ramkesh,Updated: 17 Jun, 2023 01:53 PM

Mayawati
मायावती के भाई और भाभी को नोएडा के एक अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स में नियमों को दरकिनार 46 फीसदी छूट पर 261 फ्लैट दिए जानने का बड़ा खुलासा हुआ है। ऑडिट रिपोर्ट में पाया गया है कि उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के भाई आनंद व उनकी...
नोएडा: Mayawati के भाई और भाभी को नोएडा के एक अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स में नियमों को दरकिनार 46 फीसदी छूट पर 261 फ्लैट दिए जानने का बड़ा खुलासा हुआ है। ऑडिट रिपोर्ट में पाया गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ( Mayawati) के भाई आनंद व उनकी पत्नी विचित्र लता को नोएडा के एक अपार्टमेंट कांप्लेक्स में आवंटित फ्लैटों में ‘धोखाधड़ी’ कर ‘अंडर वैल्यूएशन’ में फ्लैट दिए गए थे।

रिपोर्ट के मुताबिक मायावती ( Mayawati ) सरकार बनने के तीन वर्ष बाद मई 2010 में लाजिक्स इंफ्राटेक प्रा. लि. कंपनी बनी। जुलाई 2010 में कंपनी ने नोएडा में बन रहे अपने प्रोजेक्ट ब्लासम ग्रींस में मायावती के भाई आनंद कुमार और उनकी भाभी विचित्र लता को दो लाख वर्ग फीट जगह बेचने का समझौता किया। इसे 2,300 और 2,350 रुपये प्रति वर्ग फीट के दाम पर बेचा गया। इस कीमत पर आनंद को यह संपत्ति 46.02 करोड़, जबकि विचित्र लता को 46.93 करोड़ रुपये में मिली। तीन माह बाद नोएडा प्राधिकरण ने 22 टावर बनाने के लिए कंपनी को 24.74 एकड़ की जमीन ब्लासम ग्रींस नाम के कांप्लेक्स में 22 टावर बनाने के लिए दी। सितंबर 2012 से वर्ष 2022-2023 तक कंपनी ने कांप्लेक्स में बने कुल 2,538 फ्लैटों में से 2,329 फ्लैट बेचे।
रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल 2016 में आनंद और विचित्र लता ने एडवांस के तौर पर 28.24 करोड़ और 28.12 करोड़ रुपये कंपनी को चुकाए, जिसके एवज में उन्हें 135 और 126 फ्लैट आवंटित किए गए। रिपोर्ट बताती है कि वर्ष 2016-17 में जिस वक्त आनंद को 2,300 रुपये प्रति वर्ग फीट के हिसाब से संपत्ति बेची गई, दूसरे खरीदारों को ये 4,350.85 रुपये प्रति वर्ग फीट की दर से बेची गई। अब फ्लोटों के आवंटन में गलती हुई या धोखाधड़ी करके उन्हें फ्लैट दिए गए। वर्ष 2021 की कैग रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2005-2018 के बीच नोएडा प्राधिकरण द्वारा आवंटित कमर्शियल जमीन का 22 प्रतिशत लॉजिक्स ग्रुप को दिया।