Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 27 Jun, 2021 10:10 AM

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी यूपी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के रूप में शुरू हो चुकी है। दरअसल इसे विस इलेक्शन का सेमीफाइनल कहना सही
लखनऊः उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी यूपी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के रूप में शुरू हो चुकी है। दरअसल इसे विस इलेक्शन का सेमीफाइनल कहना सही होगा। इसी बीच बसपा व असद्दुदीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के बीच गठबंधन को लेकर बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्षा मायावती ने स्पष्ट कर बड़ा ऐलान किया है। मायावती ने कहा कि बसपा यूपी में अकेले चुनाव लड़ेगी।
बता दें कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार सुबह ट्वीट कर लिखा कि मीडिया के एक न्यूज चैनल में कल से यह खबर प्रसारित की जा रही है कि यूपी में आगामी विधानसभा आमचुनाव औवेसी की पार्टी AIMIM व बीएसपी मिलकर लड़ेगी। यह खबर पूर्णतः गलत, भ्रामक व तथ्यहीन है। इसमें रत्तीभर भी सच्चाई नहीं है तथा बीएसपी खण्डन करती है।
उन्होंने आगे लिखा कि वैसे इस सम्बन्ध में पार्टी द्वारा फिरसे यह स्पष्ट किया जाता है कि पंजाब को छोड़कर, यूपी व उत्तराखण्ड प्रदेश में 2022 में विधानसभा का यह आमचुनाव बीएसपी किसी भी पार्टी के साथ कोई भी गठबन्धन करके नहीं लड़ेगी यानि अकेले ही लड़ेगी।