कांग्रेस पर बरसीं मायावती बोलीं- गरीबी से जूझ रहे लोगों का मजाक है कांग्रेस की “भारत डोजो यात्रा”

Edited By Ramkesh,Updated: 30 Aug, 2024 03:20 PM

mayawati lashed out at congress and said people struggling with poverty

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने ‘‘भारत डोजो यात्रा'' को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शुक्रवार ​को कहा है कि यह गरीबी से जूझ रहे लोगों के साथ एक ‘‘मजाक'' है और खेलों का राजनीतिकरण हानिकारक है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार...

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने ‘‘भारत डोजो यात्रा'' को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शुक्रवार ​को कहा है कि यह गरीबी से जूझ रहे लोगों के साथ एक ‘‘मजाक'' है और खेलों का राजनीतिकरण हानिकारक है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा किया जो इस साल की शुरुआत में निकाली गई ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के समय का है। वीडियो में वह कई बच्चों के साथ मार्शल आर्ट की बारीकियां साझा करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही ‘भारत डोजो यात्रा' शुरू होने जा रही है।

खेलकूद के महत्व से इनकार नहीं: मायावती 
मायावती ने इसको लेकर कांग्रेस पर सीधा निशाना साधते हुए ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘पेट भरे लोगों के लिए डोजो और अन्य खेलकूद के महत्व से किसी को इनकार नहीं, लेकिन गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई और पिछड़ेपन आदि से त्रस्त जीवन से जूझ रहे उन करोड़ों परिवारों का क्या जो पेट पालने के लिए दिन रात कमर तोड़ मेहनत को मजबूर हैं। क्या भारत डोजो यात्रा उनका उपहास नहीं?'' ‘डोजो' आमतौर पर मार्शल आर्ट के लिए एक प्रशिक्षण कक्ष या स्कूल को कहा जाता है।

अपनी विफलता पर पर्दा डालने के भूखे पेट भजन कराते रहना चाहती है सरकार 
मायावती ने लिखा, ‘‘केंद्र और राज्य सरकारें देश के करोड़ों गरीब और मेहनतकश लोगों को सही एवं सम्मानपूर्वक रोजी-रोजी की व्यवस्था कर पाने में अपनी विफलता पर पर्दा डालने के लिए उनसे भूखे पेट भजन कराते रहना चाहती हैं, लेकिन विपक्षी कांग्रेस का भी वैसा ही जनविरोधी रवैया जनता को कैसे गंवारा संभव है?' ' उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पोस्ट में लिखा, ‘‘कांग्रेस और इनके ‘इंडी' गठबंधन ने आरक्षण एवं संविधान बचाने के नाम पर एससी (अनुसूचित जाति), एसटी (अनुसूचित जनजाति) और ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) का वोट लेकर अपनी ताकत तो बढ़ा ली, लेकिन अपना मतलब निकल जाने पर उनके भूख और तड़प को भुलाकर उनके प्रति यह क्रूर रवैया अपनाना क्या उचित है? खेल का राजनीतिकरण हानिकारक है जो अब और नहीं होने दिया जाएगा।'

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!