मायावती ने हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर इकाई के पदाधिकारियों के साथ की बैठक, बोलीं- आगामी विधानसभा चुनाव में पूरी तैयारी से उतरें कार्यकर्ता

Edited By Mamta Yadav,Updated: 20 Jul, 2022 06:44 PM

mayawati held a meeting with the officials of himachal pradesh jammu kashmir

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने बुधवार को अपने कार्यकर्ताओं से हिमाचल प्रदेश व जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव में पूरी तैयारी के साथ उतरने का आह्वान किया। उप्र के वर्तमान हालात का उल्लेख करते हुए मायावती ने कहा कि बात-बात पर...

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने बुधवार को अपने कार्यकर्ताओं से हिमाचल प्रदेश व जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव में पूरी तैयारी के साथ उतरने का आह्वान किया। उप्र के वर्तमान हालात का उल्लेख करते हुए मायावती ने कहा कि बात-बात पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) जैसी गंभीर धाराओं में लोगों की गिरफ्तारी व परिवारों का उत्पीड़न दमन का नया सरकारी तरीका बन गया है ताकि अपराध-नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था के मामले में विफलताओं पर पर्दा डाला जा सके।

मायावती ने बसपा की हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर व पंजाब इकाई के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद पार्टी द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, मायावती ने कहा, ‘‘हिमाचल प्रदेश व जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दोनों ही राज्यों में बसपा को अपनी पूरी तैयारी करके चुनाव मैदान में उतरना है तथा पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करना है।'' उन्होंने कहा कि खासकर जम्मू-कश्मीर के मामले में सरकार का दावा है कि वहां के हालात पहले से काफी बेहतर व काफी सामान्य हो गए हैं।

बसपा प्रमुख ने कहा कि अब तो केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर में जी-20 शिखर सम्मेलन के आयोजन की तैयारी कर रही है। बयान में मायावती के हवाले से कहा गया, ‘‘इसलिए, इसके प्रमाण के रूप में जरूरी है कि वहां विधानसभा का चुनाव कराकर लोकतंत्र की यथाशीघ्र बहाली की जाए। इससे लोगों में नया विश्वास आएगा तथा सरकार के दावों को बल मिलेगा।'' बयान के अनुसार, उत्तर प्रदेश के वर्तमान हालात का उल्लेख करते हुए मायावती ने कहा कि बात-बात पर एनएसए जैसी गंभीर धाराओं में लोगों की गिरफ्तारी व परिवारों का उत्पीड़न दमन का नया सरकारी तरीका बन गया है ताकि अपराध-नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था के मामले में अपनी विफलताओं पर पर्दा डाला जा सके, यह घोर अनुचित है।

उन्होंने कहा, ‘‘साथ ही, मामूली बात पर व गैर-जरूरी होने के बावजूद भी लोगों की गिरफ्तारी कर लिए जाने आदि की गलत सरकारी नीतियों से पूरे प्रदेश में भय व आतंक का माहौल है, जबकि सत्ताधारी पार्टी से अपने आपको जोड़ने वाले आपराधिक तत्व बेखौफ घूम रहे हैं। ऐसे में अपराध नियंत्रण व कानून का राज कैसे संभव है? कानून का खौफ सभी अपराधियों में होना चाहिए।''

मायावती ने कहा कि इसके अलावा, अंधाधुंध गिरफ्तारी लगभग असंभव होती जा रही जमानत का यह रोग इतने गंभीर व चिंताजनक स्तर पर पहुंच गया है कि देश के प्रधान न्यायाधीश स्वयं इसे लेकर चिंता जता चुके हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सहित देश की सभी सरकारें जितनी जल्दी अपनी कार्य प्रणाली में जरूरी सुधार ले आएं, यह देश व जनहित के लिए उतना ही बेहतर होगा। पंजाब में आम आदमी पार्टी की नयी सरकार के दिल्ली से संचालित होने के आरोपों को लेकर मायावती ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को बसपा संस्थापक कांशीराम के सपनों को साकार करने के लिए उनकी जन्मस्थली में भी कोई कसर नहीं छोड़नी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!