Mission 2024: मायावती ने लोकसभा चुनावों की रणनीति बनाने के लिए कल बसपा पदाधिकारियों की बुलाई बड़ी बैठक

Edited By Mamta Yadav,Updated: 17 May, 2023 03:42 PM

mayawati called a big meeting of bsp officials tomorrow

बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने 2024 के लोकसभा चुनावों (Loksabha Election) की रणनीति बनाने और सत्ताधारी दल द्वारा सरकारी मशीनरी व धर्म के कथित दुरुपयोग जैसे मुद्दों पर चर्चा के लिए 18 मई को लखनऊ (Lucknow) में पार्टी के सभी...

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने 2024 के लोकसभा चुनावों (Loksabha Election) की रणनीति बनाने और सत्ताधारी दल द्वारा सरकारी मशीनरी व धर्म के कथित दुरुपयोग जैसे मुद्दों पर चर्चा के लिए 18 मई को लखनऊ (Lucknow) में पार्टी के सभी पदाधिकारियों की विशेष बैठक (Meeting) बुलाई है। बैठक में बसपा के पदाधिकारी, मंडल व जिलाध्यक्ष मौजूद होंगे।  
PunjabKesari
मायावती ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा, “उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी पार्टी द्वारा जनविरोधी नीतियों, गलत कार्यकलापों के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग और धर्म का राजनीतिक स्वार्थ के लिए इस्तेमाल अति-गंभीर व अति-चिंताजनक है। यह लोकतंत्र के लिए घातक है।”

 


उन्‍होंने एक अन्‍य ट्वीट में कहा, “इन घोर जनविरोधी चुनौतियों का डटकर मुकाबला करने के लिए ठोस रणनीति बनाकर उसके हिसाब से आगे बढ़ने, खासकर लोकसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जाने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य के सभी छोटे-बड़े पदाधिकारियों, मंडल व जिला अध्यक्षों आदि की लखनऊ में बृहस्पतिवार को विशेष बैठक बुलाई है।”

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!