योगी के मंत्री को अखिलेश की नसीहत, कहा- बेचारगी से त्रस्त ऐसे मंत्री जी को सन्मति दे भगवान!

Edited By Ramkesh,Updated: 08 Aug, 2023 07:06 PM

may god give consent to such a minister who is suffering from poverty

Lucknow News योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के बयान पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीटकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि उन शक्तिहीन बेबस मंत्रियों की व्यक्तिगत टिप्पणी पर क्या जवाब देना, सरकार में जिनकी कोई गिनती तक नहीं है।...

लखनऊ: योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के बयान पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीटकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि उन शक्तिहीन बेबस मंत्रियों की व्यक्तिगत टिप्पणी पर क्या जवाब देना, सरकार में जिनकी कोई गिनती तक नहीं है। हमारी तो यही प्रार्थना है कि बेचारगी से त्रस्त ऐसे मंत्री जी को सन्मति दे भगवान! यदि अहंकार से मतिभंग होने का कोई उपचार होता तो हम उसके लिए भी सच्चे मन से प्रार्थना करते।

दरअसल, उत्तर प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को राज्य में बेरोजगारी से जुड़े कई सवाल नेता प्रतिपक्ष ने उठाए। इस सवाल के जवाब से मंत्री ने आपा खो दिया। उन्होंने अखिलेश को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा कि, "वो मुद्दे से भटक रहे हैं। अरे अहीरों का काम ही जानवर पालना था। वो अपने पैतृक धंधे को ही भूल रहे हैं। गाय और भैंस पालना तो अहीरों का मुख्य काम था।

मंत्री यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि मंत्री के घर में पैदा हुए, मुख्यमंत्री के घर में बड़े हुए। आसमान से टपके हैं, इसलिए उन्हें बार-बार यही बात याद आते हैं। उनके तो पूर्वजों का यही धंधा था। जिस नंद बाबा के वंशज बनते हैं, उस नंद बाबा के 9 लाख गायें थीं। इस बयान के बाद सियासत शुरु हो गई। 
 

ये भी पढ़े:- यूपी समेत देश की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, 10 अगस्त को जारी होगा नोटिफिकेशन
लखनऊ: मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट से विधायक रहे दारा सिंह चौहान के इस्तीफा देने से खाली हुई सीट पर उपचुनाव का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है। यूपी समेत देश सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा। इसके लिए 10 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। 17 अगस्त नॉमिनेशन होगा जबकि नॉमिनेशन फॉर्म  21 अगस्त तक भरे जा सकेंगे। 5 सितंबर को देश की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा। 8 सितंबर को 7 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के नतीजे आएंगे।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!