सेना में शहीद विनोद कुमार पाल के अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब, नम आंखों से दी गई विदाई

Edited By Ramkesh,Updated: 19 Jul, 2022 06:25 PM

masses gathered at the funeral of martyr vinod kumar pal in the army

पुलवामा में सुरक्षाबलों पर आतंकियों के हमले में सीआरपीएफ में तैनात सहायक उपनिरीक्षक विनोद कुमार पाल का आज पार्थिव शव उनके पैतृक गांव नगला दत्तू पहुंचा। जहां पर उनके अंतिम संस्कार में हजारों की संख्या में लोग उनके गांव पहुंचे जहां पर उन्हें अंतिम...

फर्रुखाबाद: पुलवामा में सुरक्षाबलों पर आतंकियों के हमले में सीआरपीएफ में तैनात सहायक उपनिरीक्षक विनोद कुमार पाल का आज पार्थिव शव उनके पैतृक गांव नगला दत्तू पहुंचा। जहां पर उनके अंतिम संस्कार में हजारों की संख्या में लोग उनके गांव पहुंचे जहां पर उन्हें अंतिम विदाई दी। वहीं सीएम योगी के निर्देश पर गुग्ध मंत्री धर्मपाल सिंह सैनी भी शहीद के अंतिम विदाई में शामिल हुए। उन्होंने शहीद के परिजनों 50 लाख का रुपए का चेक सौपा। उन्होंने कहा कि सरकार शहीद परिवार के साथ खड़ी है। शहीद के सम्मान में जिले के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।  

PunjabKesari

शहीद के बेटे ने बताया कि पहले पिता को आतंकियों से गोली लगने की खबर आई थी लेकिन शाम तक उनकी मौत की खबर आ गई।  उसके बाद से घर पर पुलिस अधिकारियों का आना शुरु हो गया। उन्होंने बताया कि मां की तबीयत खराब है जब उन्होंने मौत की खबर सुनी तो उनका रो- रोकर बुरा हाल हो रहा था लेकिन रिश्तेदार परिवार को ढांढस बंधाते रहे।

PunjabKesari

बता दें कि शहीद के पिता ने की थी एमपी पुलिस ने नौकरी कर रहे थे। लेकिन पिता की इकलौते स्वांतना होने के वजह से वह नौकरी छोड़ कर अपने घर चले आए और खेती बारी करने लगे। उनके बड़े पुत्र सेवानिवृत्त सैनिक प्रमोद कुमार पाल ने बताया कि गांव में करीब 50 बीघा जमीन थी, उसे कोई देखने वाला नहीं था। इस वजह से उन्होंने नौकरी को छोड़ दी थी। उन्होंने बताया कि गांव के छ लोगा देश की सेवा दे रहे हैं। यहां के ज्यादातर युवा सेना में ही नौकरी करते है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!