Auraiya News: हीरो एजेंसी व कपड़ा शो रूम में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान

Edited By Harman Kaur,Updated: 03 Sep, 2023 05:23 PM

major fire broke out in hero agency and textile show room

Auraiya News: उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के कस्बा सहार में रविवार की सुबह कपड़े के एक शोरूम और हीरो मोटोकॉर्प की एजेंसी में बिजली के शॉटर् सकिर्ट से आग लग गई.....

Auraiya News: उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के कस्बा सहार में रविवार की सुबह कपड़े के एक शोरूम और हीरो मोटोकॉर्प की एजेंसी में बिजली के शॉटर् सकिर्ट से आग लग गई। इस दुर्घटना में करोड़ों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। घटना की जानकारी तब हुई जब पास में स्थित एक इंटर कॉलेज के कर्मचारी ने बिल्डिंग से धुआं निकलते देखा, जिसकी जानकारी उसने मालिक को दी। मालिक व आसपास के लोग ने सबमर्सिबल आदि चलाकर आग बुझाने के प्रयास शुरू किए और साथ ही इसकी जानकारी पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड की 9 गाड़यिों के प्रयास से करीब 3 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक कपड़ा शो रूम व हीरो एजेंसी पर खड़ी बाइकों समेत सभी सामान जलकर राख हो गया। आग लगने से करीब 3-4 करोड़ रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।
PunjabKesari
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, कस्बा सहार निवासी संजीव अग्निहोत्री की बेला-दिबियापुर रोड़ पर जगदीश चन्द्र इंटर कालेज गेट के पास बनी कामर्शियल बिल्डिंग में नीचे स्वास्तिक क्लॉथ हाउस के नाम से कपड़े का शोरूम व ऊपर स्वास्तिक हीरो कॉप के नाम से मोटरसाइकिल एजेंसी व वकर्शॉप है। रविवार की सुबह लगभग 8 बजे शॉटर् सकिर्ट के चलते बिल्डिंग में आग लग गई। पास ही एक विद्यालयकर्मी ने 9 बजे बिल्डिंग में पीछे से धुंआ निकलते देखा तो इसकी सूचना एजेंसी मालिक संजीव अग्निहोत्री को दी। सूचना मिलते ही संजीव आनन फानन शो रूम पर पहुंचे और किसी तरह शो रूम का शटर खोला तो अंदर लगी आग की तेज लपटें बाहर निकलने लगीं। साथ ही कांच के शीशे तेज आवाज के साथ टूटकर बिखरने लगे। इसके अलावा बाइको में भरे पेट्रोल के कारण तेज धमाकों की आवाजें सुनाई देने लगीं।
PunjabKesari
एजेंसी मालिक व आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते देखते देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आज पड़ोस के लोग आग बुझाने का प्रयास करने लगे एवं मौके से ही दमकल को सूचना दी गई जो सूचना मिलने के बात करीब एक घंटा देरी से पहली दमकल पहुंची जिससे लोगों में आक्रोश देखने को मिला। हालांकि कि कुछ समय बाद ही औरैया, तिर्वा (कन्नौज) व कानपुर देहात से दमकल की आठ और गाडियां पहुंच गयीं। जिनके प्रयास से करीब 3 घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस दौरान स्वास्तिक क्लॉथ हाउस एवं स्वास्तिक हीरो टॉप मोटरसाइकिल एजेंसी में लगी भीषण आग से दोनों ही शो रूम में रखा सामान जलकर खाक हो गया। कपड़े का थोक व फुटकर व्यापार होता था। जिसमें शनिवार को ही कपड़े की 20 गांठे मंगाई गई थी, जो अभी खुल भी नहीं पाई और जलकर राख हो गई। साथ में मोटरसाइकिल एजेंसी में लगभग 2 सौ से अधिक बाइकों के जलने का अनुमान लगाया गया है। आग लगने जानकारी होने पर जिलाधिकारी नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक चारू निगम भी मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया।
PunjabKesari
डीएम ने बताया कि शो रूम में आग लगने की सूचना पर तत्काल फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग को बुझा दिया गया है। कोई जनहानि नहीं हुई है। सामान जल गया है। स्थिति नियंत्रण में है। कानून व्यवस्था का कोई मुद्दा नहीं है। वहीं, एसपी ने बताया कि आग लगने की जानकारी होते ही पास में ही स्थित फायर ब्रिगेड केन्द्र बिधूना से तत्काल एक गाड़ी आ गई थी। इसके अलावा औरैया, तिर्वा (कन्नौज), कानपुर देहात से भी फायर ब्रिगेड की गाडियां बुलाईं गई थीं। कुल मिलाकर 9 गाड़यिां आग बुझाने में लगीं थीं। इसके अलावा वाटर टैंकर भी बुलाए गए थे। बताया कि सेफ्टी प्रिकॉशन के लिए पूर्व में नोटिस दिए गए थे। देखते है उसमें क्या कार्रवाई हुई है। उन्होंने कहा कि क्षति का आकलन कराया जायेगा। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। नोटिस की कंप्लायंस में क्या कार्रवाई हुई है। इसकी जांच कर सीएफओ द्वारा रिपोर्ट दी जाएगी। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!