आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा: मंत्री बेबी रानी मौर्य की कार से टकराया ट्रक, बाल-बाल बचीं कैबिनेट मंत्री

Edited By Mamta Yadav,Updated: 25 Oct, 2025 03:10 AM

major accident on agra lucknow expressway truck collides with minister baby ran

उत्तर प्रदेश की महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य शुक्रवार रात एक बड़े सड़क हादसे में बाल-बाल बच गईं। यह हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर फिरोजाबाद जिले के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, मंत्री जी हाथरस जिले के दौरे से लखनऊ लौट रही थीं,...

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य शुक्रवार रात एक बड़े सड़क हादसे में बाल-बाल बच गईं। यह हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर फिरोजाबाद जिले के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, मंत्री जी हाथरस जिले के दौरे से लखनऊ लौट रही थीं, तभी उनकी फॉर्च्यूनर गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई।

ट्रक का टायर फटते ही हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक्सप्रेसवे पर इस समय दोनों दिशाओं का यातायात एक ही मार्ग से संचालित किया जा रहा था। बेबी रानी मौर्य की गाड़ी के आगे एक ट्रक चल रहा था, जिसका टायर अचानक फट गया। ट्रक अनियंत्रित होकर फिसला और सीधे मंत्री की फॉर्च्यूनर से टकरा गया। हालांकि, ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ी दुर्घटना टल गई, लेकिन कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

मंत्री पूरी तरह सुरक्षित, तुरंत रवाना हुईं लखनऊ
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एक्सप्रेसवे सुरक्षा दल मौके पर पहुंच गए। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया। इसके बाद बेबी रानी मौर्य को दूसरे वाहन में लखनऊ रवाना किया गया। अधिकारियों ने राहत की सांस ली कि किसी को कोई चोट नहीं आई।

मंत्री ने कहा — “ईश्वर की कृपा से सुरक्षित हूं”
घटना के बाद मंत्री बेबी रानी मौर्य ने ‘X’ (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “परमपिता परमेश्वर और आप सभी प्रिय शुभचिंतकों की असीम कृपा से मैं पूरी तरह सुरक्षित हूं।” उन्होंने साथ ही एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक प्रबंधन और सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने के निर्देश दिए।

पुलिस ने बताया- “रात 8:40 बजे हुआ हादसा” सीओ सिरसागंज अनिवेश कुमार ने बताया कि हादसा रात करीब 8:40 बजे, एक्सप्रेसवे के 56वें किलोमीटर पर हुआ। ट्रक का टायर फटने के बाद वह अनियंत्रित होकर मंत्री की गाड़ी से टकरा गया। सौभाग्य से किसी को चोट नहीं आई।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!