Mahoba News: असली पुलिसवालों के हत्थे चढ़ा नकली पुलिसवाला, वर्दी-पहचान पत्र और ठगी की रकम की बरामद

Edited By Anil Kapoor,Updated: 15 Jun, 2023 08:53 AM

mahoba news fake policeman caught by real policemen

Mahoba News: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में पुलिस की वर्दी पहन कर ठगी करने वाले नकली पुलिस वाले को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक के पास से पुलिस की वर्दी सहित पहचान पत्र और ठगी गई रकम भी बरामद....

(अमित श्रोतीय)Mahoba News: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में पुलिस की वर्दी पहन कर ठगी करने वाले नकली पुलिस वाले को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक के पास से पुलिस की वर्दी सहित पहचान पत्र और ठगी गई रकम भी बरामद कर ली गई है। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ धारा 419 व 420 सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। नकली पुलिसकर्मी का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया।

PunjabKesari

जानिए कहां का है ठगी का यह पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिसकर्मी बनकर ठगी करने का यह पूरा मामला जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र का है। बताया जाता है कि बीती 16 अप्रैल को बांदा जनपद के बिसंडा गांव का रहने वाले बृजमोहन प्रजापति की मुलाकात महोबा शहर में बृजभूषण नामक नकली पुलिसकर्मी से हुई। जिसने अपना परिचय शहर की कचहरी में बतौर सुरक्षाकर्मी तैनात बताया। पीड़ित बताता है कि उसको अर्दली की नौकरी दिलाने के नाम पर खुद को पुलिसकर्मी बताने वाले बृजभूषण ने विकास भवन में एक लाख 10 हजार रुपए ठग लिए और उसके बाद नकली पुलिसकर्मी ठगी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। ऐसे में पीड़ित बेरोजगारी के साथ-साथ हुई ठगी से परेशान होकर शहर कोतवाली पहुंचा।

PunjabKesari

पुलिसकर्मी द्वारा ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया तो पुलिस महकमे में मच गया हड़कंप
इसके बाद पीड़ित ने जब शहर कोतवाली पुलिस को बताया कि उसके साथ पुलिसकर्मी द्वारा ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और जांच में पता चला कि उक्त वर्दी पहनकर ठगी करने वाला पुलिसकर्मी नहीं बल्कि एक शातिर ठग है। जिसने नकली पुलिसकर्मी बनकर पीड़ित के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। जिसके बाद पुलिस और सर्विलांस टीम ने नकली पुलिसकर्मी बनकर ठगी करने के मामले में गंभीरता दिखाई और सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ पीड़ित की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी।

पुलिस ने आरोपी के पास से वर्दी, पहचान पत्र और ठगी की रकम की बरामद
जिसके बाद पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब मुखबिर की सूचना पर पुलिस को पता चला कि रोडवेज के पास उक्त नकली पुलिसकर्मी खड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे दबोच लिया। जिसने पूछताछ में बताया कि उसका सही नाम अब्दुल वहीद है और वह नजदीकी जनपद हमीरपुर के ग्राम गुसियारी का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से नकली वर्दी, नकली पुलिस के पहचान पत्र और ठगी गई रकम भी बरामद कर ली। आरोपी का एक पुराना अपराधिक इतिहास है। वह इससे पहले भी धारा 419 व 420 ठगी जैसे मामले अंजाम दे चुका है।

PunjabKesari

हरदोई, शाहजहांपुर, आजमगढ़ और सोनभद्र में भी ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुका है आरोपी
आपको बता दें कि उक्त आरोपी प्रदेश के अन्य जनपद हरदोई, शाहजहांपुर, आजमगढ़, सोनभद्र में भी ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुका है जिसके मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने आरोपी के पास से 42500 रूपये ठगी की रकम, पुलिस के दो नकली पहचान पत्र साथ ही  पुलिस की टोपी,बेल्ट, बैच सहित वर्दी भी बरामद कर ली गई। ऐसे में पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ धारा 419, 420 सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई और उसका मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उसे जेल भेजा गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!