महाकुंभ 2025: श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए रेलवे ने उठाया कदम, 26 दिन यात्रियों को जारी करेगा रंगीन टिकट

Edited By Ramkesh,Updated: 30 Dec, 2024 03:11 PM

mahakumbh 2025 railways took steps to facilitate the travel of devotees

भारतीय रेलवे ने महाकुंभ 2025 के लिए बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, महाकुंभ में पहली बार यात्रियों को सभी प्रमुख स्नान पर्वों और अन्य महत्वपूर्ण दिवसों पर रंगीन जनरल टिकट दिए जाएंगे। इससे यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर रुकने और ट्रेन पकड़ने के लिए परेशान...

प्रयागराज: भारतीय रेलवे ने महाकुंभ 2025 के लिए बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, महाकुंभ में पहली बार यात्रियों को सभी प्रमुख स्नान पर्वों और अन्य महत्वपूर्ण दिवसों पर रंगीन जनरल टिकट दिए जाएंगे। इससे यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर रुकने और ट्रेन पकड़ने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। जनरल टिकट ही उनकी यात्रा, ट्रेन, प्लेटफार्म, आश्रय स्थल का भी निर्धारण करेगा। 45 दिनों के महाकुंभ में 26 दिन यात्रियों को रंगीन जनरल टिकट मिलेंगे। संगम नगरी के आठ रेलवे स्टेशन पर इस बार कलर कोडिंग की व्यवस्था की जा रही है। इसके तहत जिस रंग का टिकट होगा, उस रंग के लिए एक दिशा तय होगी। 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ के दौरान 26 दिन यात्रियों को रंगीन टिकट मिलेगा।

प्रयागराज जंक्शन पर ऐसी होगी व्यवस्था

टिकट/आश्रम का रंग दिशा

​- लाल- प्रयागराज जंक्शन से लखनऊ व वाराणसी दिशा की तरफ

​- नीला पंडित दीन दयाल उपाध्याय दिशा की तरफ

​-  पौला मानिकपुर, सतना एवं झांसी दिशा की तरफ

​- हरा फतेहपुर, कानपुर और दिल्ली​ दिशा की तरफ

प्रमुख स्नान पर्व

- पौष पूर्णिमा-  13 जनवरी

- मकर संक्रांति- 14 जनवरी

- मौनी अमावस्या- 29 जनवरी

- बसंत पंचमी- 03 फरवरी

- माधी पूर्णिमा- 12 फरवरी

- महाशिवरात्रि- 26 फरवरी


रेलवे ने स्नान पर्व के लिए जारी की अनारक्षित ट्रेनों की समय सारिणी

उत्तर मध्य रेलवे ने शनिवार को अनारक्षित ट्रेनों को समय सारिणी जारी कर दी। सबसे ज्यादा स्पेशल ट्रेनें पंडित दीनदयाल उपाध्याय रूट की ओर चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों के नंबर के आगे डबल जीरो रहेगा। मकर संक्रांति पर इस रूट पर सात ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसमें प्रयागराज से सुबह 9:30 बजे, दोपहर 12 बजे, दोपहर 3:30 बजे, शाम 6.00 बजे और रात 7:30 बजे चलेगी। इसके अलावा छिवकी स्टेशन से रात 8:30 बजे और प्रयागराज जंक्शन से रात 9:30 बजे चलेगी। दोपहर 1:30 बजे, दूसरी ट्रेन बांदा के लिए छिवकी स्टेशन से शाम 4:45 बजे और तीसरी ट्रेन शाम छह बजे नैनी स्टेशन से चित्रकूट धाम तक जाएगी।

मकर संक्रांति पर मध्य प्रदेश के लिए भी चार ट्रेनें चलेंगी, समय सारिणी जारी 
वहीं, मकर संक्रांति पर मध्य प्रदेश के लिए भी चार ट्रेनें चलेंगी। जंक्शन से कटनी के लिए ट्रेन सुबह 10:40 बजे, दूसरी ट्रेन रात 8:15 बजे, तीसरी ट्रेन छिवकी से रात 8:55 बजे और चौथी ट्रेन नैनी स्टेशन से रात नौ बजे चलकर सतना स्टेशन तक जाएगी। कानपुर के लिए पहली ट्रेन सुबह पांच बजे, दूसरी ट्रेन 4:05 बजे, तीसरी ट्रेन शाम 7:50 बजे और चौथी ट्रेन रात 9:30 प्रस्थान होगी। प्रयागराज से मानिकपुर, झांसी रूट के लिए पहली ट्रेन

पौष पूर्णिमा पर नॉनस्टॉप चलने वाली ट्रेनें
वहीं, मकर संक्रांति के एक दिन पहले पौष पूर्णिमा पर नॉनस्टॉप चलने वाली अनारक्षित ट्रेनों का भी कार्यक्रम जारी हुआ है। 13 जनवरी को कानपुर के लिए तीन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय के लिए चार, मानिकपुर-बांदा रूट पर तीन एवं मध्य प्रदेश के कटनी के लिए तीन एवं सतना के लिए एक ट्रेन चलेगी। 26 दिन यात्रियों को रेलवे जारी करेगा रंगीन टिकट महाकुंभ में दिए जाएंगे रंगीन अनारक्षित टिकट, यह टिकट यात्रा, ट्रेन, प्लेटफॉर्म व आश्रय स्थल का भी निर्धारण करेगा। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!