mahakumb

Prayagraj Maha Kumbh 2025: अब तक 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई श्रद्धा की डुबकी, देखिए तस्वीरें....

Edited By Anil Kapoor,Updated: 16 Jan, 2025 03:01 PM

maha kumbh 2025 so far more than 7 crore devotees have taken the holy dip

Prayagraj Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ 2025 में अब तक 7 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु गंगा नदी में पवित्र स्नान कर चुके हैं। यह आंकड़ा महाकुंभ के महत्वपूर्ण पर्वों और विशेष स्नान दिनों के दौरान जुटे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को दर्शाता....

Prayagraj Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ 2025 में अब तक 7 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु गंगा नदी में पवित्र स्नान कर चुके हैं। यह आंकड़ा महाकुंभ के महत्वपूर्ण पर्वों और विशेष स्नान दिनों के दौरान जुटे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को दर्शाता है।

PunjabKesari

मिली जानकारी के मुताबिक, महोत्सव की शुरुआत से ही हर दिन लाखों श्रद्धालु विभिन्न घाटों पर आकर गंगा में डुबकी लगाते हुए अपने पापों से मुक्ति की कामना कर रहे हैं। मंगलवार को विशेष स्नान दिवस के अवसर पर भी लाखों लोग पवित्र स्नान के लिए पहुंचे। प्रशासन की ओर से स्नान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

PunjabKesari

बता दें कि महाकुंभ का आयोजन हर 12 साल में होता है और यह भारत का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है, जहां दुनिया भर से लाखों लोग आते हैं। पिछले कुछ दिनों में जलवायु की स्थिति और व्यवस्थाओं की सफलता के चलते श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कुंभ मेला प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिल सके और वे सुरक्षित रूप से स्नान कर सकें। राज्य सरकार और प्रशासन इस महाकुंभ को सफल बनाने के लिए हर कदम उठा रहे हैं और श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए सतर्क हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!