बागपत में आफत की बारिश! अकाशीय बिजली से भरभराकर गिरा दो मंजिला मकान, 7 मवेशी मरे… कई लोग भी घायल

Edited By Mamta Yadav,Updated: 01 Jul, 2025 03:10 PM

baghpat two storey house collapsed due to lightning 7 cattle died

जिले के खेड़ा इस्लामपुर गांव में सुबह बारिश का कहर एक बड़ा हादसा लेकर आया। डेयरी व्यवसायी नरेश का दो मंजिला मकान अचानक धराशाई हो गया। देखते ही देखते पूरा ढांचा जमींदोज हो गया और अंदर बंधे करीब 20 मवेशी मलबे में दब गए, जिनमें 7 की मौके पर ही मौत हो...

Baghpat News, (विवेक कौशिक): जिले के खेड़ा इस्लामपुर गांव में सुबह बारिश का कहर एक बड़ा हादसा लेकर आया। डेयरी व्यवसायी नरेश का दो मंजिला मकान अचानक धराशाई हो गया। देखते ही देखते पूरा ढांचा जमींदोज हो गया और अंदर बंधे करीब 20 मवेशी मलबे में दब गए, जिनमें 7 की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, मकान के अंदर मौजूद कई लोग भी घायल हुए हैं, जिन्हें रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया है।
PunjabKesari
गांव में मंजर ऐसा था जैसे किसी भूकंप ने दस्तक दे दी हो।  चारों ओर मलबा, चीख-पुकार और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस टीम और राहत दल मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। पोकलेन मशीनों और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से मलबा हटाया जा रहा है।
PunjabKesari
बताया जा रहा है कि मकान के नीचे डेयरी चलाई जाती थी। जो उसके परिवार का रोजगार था,  लगातार हो रही बारिश से मकान की दीवारें पहले ही कमजोर हो चुकी थीं, मगर किसी को अंदेशा नहीं था कि पूरा घर ही धराशायी हो जाएगा। गांव में मातम पसरा है, वहीं प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है।                                                              

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!