लखनऊ हत्याकांड: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, सामने आई पांचों की मौत की अलग-अलग वजह

Edited By Pooja Gill,Updated: 03 Jan, 2025 10:38 AM

lucknow murder case shocking revelation in post mortem

Lucknow Murder Case: लखनऊ हत्याकांड में मां और चार बहनों का पोस्टमार्टम हो गया है और रिपोर्ट भी आ गई है। बृहस्पतिवार को पांचों शवों का चार डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया। टीम ने वीडियोग्राफी के दौरान तीन घंटे में पोस्टमार्टम...

Lucknow Murder Case: लखनऊ हत्याकांड में मां और चार बहनों का पोस्टमार्टम हो गया है और रिपोर्ट भी आ गई है। बृहस्पतिवार को पांचों शवों का चार डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया। टीम ने वीडियोग्राफी के दौरान तीन घंटे में पोस्टमार्टम किया। रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, पिता के साथ मिलकर अरशद ने तड़पा-तड़पाकर मां और बहनों की हत्या की थी।

अलग-अलग वजह से हुई पांचों की मौत 
जानकारी के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पांचों की मौत की वजह अलग-अलग सामने आई है। रिपोर्ट में शराब और नींद की दवा की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि अगर किसी व्यक्ति की शराब पीने के एक से दो घंटे के भीतर मौत हो जाए तो पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में पुष्टि हो जाएगी, लेकिन इससे अधिक देरी के बाद शराब की पुष्टि नहीं होती है।

रिपोर्ट में हुआ ये भी खुलासा 
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अरशद ने मां अस्मा और उसके पिता बदर ने सबसे छोटी बेटी आलिया का दम घोटकर मारा था। वहीं, तीन बहनों की दोनों हाथों की नसें काट दी गई थीं। हाथों पर गहरे घाव मिले हैं। अरशद ने सबसे बड़ी बहन अल्शिया का गला भी रेता था। पोस्टमार्टम के बाद सभी के विसरा भी सुरक्षित रखे गए हैं। माना जा रहा है कि सभी को जहरीला पदार्थ भी खिलाया गया था। विसरा को पुलिस ने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। डॉक्टरों के पैनल ने सभी शवों की स्लाईड भी सुरक्षित रखी है।

आरोपी पिता की गिरफ्तारी के प्रयास जारी 
हत्याकांड के आरोपी मोहम्मद अरशद (24) के पिता मोहम्मद बद्र को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं। पुलिस ने उसे तलाशने और उसे गिरफ्तार करने के लिए चार टीमें गठित की हैं। मुख्य आरोपी मोहम्मद अरशद ने अपने वीडियो में दावा किया है कि उसका पिता भी इस हत्या में शामिल था। अरशद को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।'' पुलिस के मुताबिक, यह घटना शहर के नाका क्षेत्र में स्थित होटल शरनजीत में घटी। आरोपी अरशद ने अपने ही परिवार के पांच सदस्यों की कथित तौर पर हत्या कर दी। मृतकों में अरशद की बहनें आलिया (9), अलशिया (19), अक्सा (16) और रहमीन (18) और उसकी मां असमा शामिल हैं। वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि शवों का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के एक पैनल द्वारा किया गया जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग की गई। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!