Edited By Ramkesh,Updated: 18 Jul, 2023 06:44 PM

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक थर्ड थाना क्षेत्र के वीआईपी इलाके में एक नाबालिग 14 वर्षीय किशोरी की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। हत्या की घटना को अंजाम देकर आरोपी ने घर में रखे 25 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। मृतक के पिता ने ही अपने एक...
ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक थर्ड थाना क्षेत्र के वीआईपी इलाके में एक नाबालिग 14 वर्षीय किशोरी की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। हत्या की घटना को अंजाम देकर आरोपी ने घर में रखे 25 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। मृतक के पिता ने ही अपने एक करीबी पर हत्या और लूट की घटना को अंजाम देने की आशंका जताई है। इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
घटना के दौरान बेटी घर में थी अकेली
डीसीपी अनिल कुमार यादव ने बताया कि डॉ सुदर्शन बैरागी BAMS है। जो मूल रूप से हस्तिनापुर यानि मेरठ के रहने वाले हैं। फिलहाल सरस्वती एनक्लेव, सेक्टर-147, पुराना सूतियाना थाना इकोटेक-3 में रहते हैं। वो एक क्लीनिक, सेक्टर-93 गेजा थाना फेज-2 में चलाते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह अपनी 14 साल की बेटी शिल्पी को अकेले घर पर छोड़कर अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ सुबह क्लीनिक चले गए थे। उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी उस समय हुई जब माता- पिता घर वापस लौटे।
उन्होंने बताया कि बेटी के मुंह से खून निकल रहा था बेटी के गले में दुपट्टा बंधा हुआ था। आनन- फानन में अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पिता ने बताया कि लगभग 25 लाख रुपए भी गायब थे। अभी कुछ दिनों पहले एक प्लाट की बिक्री की थी। वो पैसे उसी प्लाट के पैसे थे। घर का सारा सामान भी बिखरा हुआ था। फिलहाल नोएडा पुलिस ने हत्या और लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटनास्थल पर पुलिस और फॉरेंसिक की टीम ने जांच पड़ताल शुरू की। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी को भी पुलिस खंगाल रही है।