Edited By Ruby,Updated: 01 Feb, 2019 12:35 PM

प्रयागराजः संगम नगरी प्रयागराज में आयोजित सांस्कृतिक कुंभ देश विदेश से आए श्रद्धालुओं को भारत की वैभवशाली संस्कृति से परिचय कराने में अहम भूमिका निभा रहा है। केन्द्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा इलाहाबाद संग्रहालय,गांधी समृति एवं दर्शन समिति,...
प्रयागराजः संगम नगरी प्रयागराज में आयोजित सांस्कृतिक कुंभ देश विदेश से आए श्रद्धालुओं को भारत की वैभवशाली संस्कृति से परिचय कराने में अहम भूमिका निभा रहा है।
केन्द्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा इलाहाबाद संग्रहालय,गांधी समृति एवं दर्शन समिति, ललित कला अकादमी, साहित्य अकादमी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र और टांईफेड के सम्मिलित प्रयासों से प्रयागराज में चल रहे भव्य एवं दिव्य कुंभ में सांस्कृतिक कुंभ का आयोजन किया जा रहा है, जिसके समन्वयन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी नोडल एजेंसी के रूप में उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र को दी गई है।
अरैल क्षेत्र में सेक्टर 19 में स्थित कलाग्राम में दर्शकों को भारत की संस्कृति के विविध आयामों से परिचय एवं आत्मभूति करवाने के उद्देश्य से 13 पवैलियन बनाए गए हैं जिनमें देश के सातों क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्रों और टांईफेड से आए लगभग 250 शिल्पकार अपनी हुनर का प्रदर्शन कर रहे हैं। वे अपने हस्तशिल्पों की बिक्री के साथ ही दर्शकों को उन्हें बनाने की पारंपरिक से भी रूबरू करा रहे हैं जो दर्शकों को रोमांचित कर रहा है। शिल्पकारों के अलावा कलाग्राम में पारंपरिक व्यंजनों की भी स्टाल्स लगी हुई हैं जहां देशभर के लाजवाब व्यंजनों को चखने का अवसर सैलानियों को मिल रहा है।