Edited By Imran,Updated: 15 Feb, 2025 05:36 PM
![keshav prasad maurya attacks samajwadi party](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_17_35_441102061untitledjdjd-ll.jpg)
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इटावा में पहुंचकर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधने का काम किया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में पुलिस नहीं उनकी पार्टी के गुंडे चलाते थे थाने।
इटावा: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इटावा में पहुंचकर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधने का काम किया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में पुलिस नहीं उनकी पार्टी के गुंडे चलाते थे थाने।
बजट को समझाने पहुंचे डिप्टी सीएम
इटावा में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे। जहां पर उन्होंने लोगों को बजट को लेकर जागरूक करने का काम किया तो वही सिंचाई गेस्ट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बजट को लेकर कहा कि जो बजट पास किया गया है उससे सभी राज्यों को एक बड़ा फायदा होगा खासतौर पर उत्तर प्रदेश को, अखिलेश यादव के द्वारा बजट को लेकर दिए गए बयान पर डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश जी को बीजेपी का फोबिया हो गया है। वो 2027 का सपना देख रहे हैं मैं इटावा की धरती पर यह कह कर जा रहा हूं कि 2027 को छोड़िए 2047 में स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के परिवार का कोई भी सदस्य मुख्यमंत्री नहीं बन सकता। अखिलेश जी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के उपलब्धियों को अच्छे से जाने जिससे उनका जो दृष्टि दोष है, मानसिक दोष है उससे वह छुटकारा पाने के लिए अच्छे डॉक्टर से सलाह ले।
महाकुम्भ में अनहोनी का अखिलेश कर रहे थे इंतजार
महाकुंभ में मची भगदड़ में कई लोगों की मौत हो जाने के मामले में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर निशाना साधने का काम किया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ अच्छे तरीके से चल रहा था लेकिन समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार यही कल्पना करते थे कि कोई अनहोनी हो जाए उनका कोई मुद्दा मिल जाए। सभी लोग देख रहे हैं कि देश दुनिया से लोग आस्था की डुबकी लगाने के लिए महाकुंभ में आ रहे हैं। ऐसे में अखिलेश जी को पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद के तौर पर वहां लोगों की मदद करनी चाहिए। खुद vip बनकर गए और डुबकी लगाकर चले आए। तब से लगातार जहरीला बयान देते रहे हैं जिससे माहौल खराब हो जाए।
अखिलेश यादव अपनी आखिरी सल्तनत चला चुके
अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश यादव अपनी आखिरी सल्तनत को 2012 से 2017 तक चला चुके हैं। अब उनकी दोबारा से सल्तनत आने वाली नहीं है। अखिलेश यादव के द्वारा बीजेपी को लेकर थाने पर कब्जा किए जाने के बयान पर डिप्टी सीएम ने कहा कि उनके इस तरह के बयान से इटावा के लोग तो खूब हंसते होंगे। प्रदेश में उनकी सरकार हुआ करती थी तो थाने को पुलिस वाले नहीं उनकी पार्टी के अपराधी गुंडे चलाया करते थे। आज थाने को थानेदार चलाता है, जिले को जिले का एसपी चलाता है, प्रदेश को सरकार चलाती है लेकिन समाजवादी पार्टी की सरकार के समय पूरा सैफई परिवार ही पूरे प्रदेश में गुंडागर्दी करवाया करता था। आगे कहा कि हमने 2012 से लगातार चुनाव जीते हैं और आगे भी चुनाव जीते रहेंगे अखिलेश यादव 2047 के बाद का सपना देखें। क्योंकि साइकिल को हम लोगों ने पूरी तरीके से पंचर कर दिया है।