Edited By Imran,Updated: 03 Feb, 2025 04:53 PM
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में 29 जनवरी को हुई भगदड़ को लेकर देश में अब भी सियासत जारी है। इतना ही नहीं यह मुद्दा अब संसद में भी गूंज रही है। इस बीच सपा की राज्य सभा सांसद जया बच्चन ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने संसद परिसर में पत्रकारों के बात...
लखनऊ: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में 29 जनवरी को हुई भगदड़ को लेकर देश में अब भी सियासत जारी है। इतना ही नहीं यह मुद्दा अब संसद में भी गूंज रही है। इस बीच सपा की राज्य सभा सांसद जया बच्चन ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने संसद परिसर में पत्रकारों के बात करते कुंभ के पानी को सबसे ज्यादा गंदा बताया है।
दरअसल, इस दौरान जया बच्चन ने कहा कि इस समय पानी सबसे ज़्यादा प्रदूषित कहां है? यह कुंभ में है. (भगदड़ में मरने वालों के) शव नदी में फेंके गए हैं, जिसके कारण पानी प्रदूषित हो गया है। वास्तविक मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उनका कहना है कि 'कुंभ में आने वाले आम लोगों को कोई विशेष सुविधा नहीं मिल रही है, उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं है।' बच्चन ने सरकार द्वारा जारी किए जा रहे उन आंकड़ों को भी झूठा बताया जिसमें दावा किया जा रहा है कि अब तक करोड़ों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है। बच्चन ने कहा- 'वे(सरकार) झूठ बोल रहे हैं कि करोड़ों लोग उस स्थान पर आए हैं। किसी भी समय इतनी बड़ी संख्या में लोग वहां कैसे एकत्र हो सकते हैं?
अब सपा सांसद के इस बयान के बाद सियासत और गर्माने वाली है। दूसरी ओर महाकुंभ में कथित ‘कुप्रबंधन’ के मुद्दे पर तत्काल चर्चा कराए जाने की मांग को लेकर विपक्षी दलों ने सोमवार को राज्यसभा में भारी हंगामा किया। आसन की ओर से उनकी मांग खारिज किए जाने के बाद उन्होंने पहले शून्यकाल और फिर प्रश्नकाल के दौरान सदन से वाकआउट कर दिया।