Edited By Pooja Gill,Updated: 08 Feb, 2025 10:37 AM
![bjp will lose despite rigging](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_10_37_263500811unnamed-ll.jpg)
Milkipur By Election Result: मिल्कीपुर उपचुनाव में मतगणना जारी है। अभी तक भाजपा आगे चल रही है और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार काफी पीछे चल रहे है। इसी बीच समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद का एक बड़ा बयान सामने आया है...
Milkipur By Election Result: मिल्कीपुर उपचुनाव में मतगणना जारी है। अभी तक भाजपा आगे चल रही है और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार काफी पीछे चल रहे है। इसी बीच समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद का एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने दावा किया है कि मिल्कीपुर में सपा की जीत होगी और भाजपा की बड़ी हार होगी।
'सपा का उम्मीदवार जीतेगा'
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर उपचुनाव पर कहा, "मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना चल रही है। भाजपा ने बेईमानी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। हमने कई बार चुनाव आयोग के सामने पूरी बात रखी। हमारी सारी शिकायतें चुनाव में साबित हो रही थी। भाजपा के गुंडे बूथ कैप्चर कर रहे थे। लेकिन चुनाव आयोग ने कुछ नहीं किया। इसके बावजूद भाजपा हारेगी। सपा का उम्मीदवार जीतेगा।"
5 फरवरी को हुई थी वोटिंग
मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए हुए उपचुनाव में बुधवार को कुल 3.71 लाख मतदाताओं में से 65 प्रतिशत से अधिक ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जो 2022 के विधानसभा चुनावों में दर्ज मतदान से अधिक है। मिल्कीपुर उपचुनाव, समाजवादी पार्टी (सपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गया है, क्योंकि यह सीट राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण अयोध्या जिले का हिस्सा है। इस सीट पर कुल 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला सपा के अजीत प्रसाद और भाजपा के चंद्रभानु पासवान के बीच माना जा रहा है। मिल्कीपुर विधानसभा सीट, अवधेश प्रसाद के पिछले साल लोकसभा चुनाव में अयोध्या सीट से निर्वाचित होने के बाद विधानसभा से इस्तीफा देने की वजह से रिक्त हुई है।