Edited By Imran,Updated: 15 Feb, 2025 06:53 PM
![fir in mahakumbh maha kumbh caught fire mahakumbh news](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_18_41_524298620untitledjdjd1447-ll.jpg)
Fir In mahakumbh: प्रयागराज में चल रहे हैं फिर से सेक्टर 18 और 19 के बीच कई पंडालों में आग लग गई है.....
Fir In mahakumbh: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में फिर से सेक्टर 18 और 19 के बीच कई पंडालों में आग लग गई है, वहीं, मौके पर कई दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं, जो आग पर काबू पा लिया गया है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/18_52_015298167untitledjdjd1447774.jpg)
डीआईजी का आया बयान
प्रयागराज मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना पर डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने कहा ने कहा कि आग पूरी तरह से नियंत्रण में है। यह सेक्टर 19 में कल्पवासियों द्वारा खाली किए गए कुछ पुराने टेंटों में लगी थी। किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है।
इसके पहले भी कई बार लग चुकी है आग
बताते चले कि मेला क्षेत्र में गुरुवार दोपहर नागवासुकी के पास एक शिविर के टेंट में अचानक आग लग गई। अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दो टेंट पूरी तरह जलकर खाक हो चुके थे।
आग लगने से मचा हड़कंप
नागवासुकी क्षेत्र में बिन्दु माधव मार्ग पर पुलिस का कैंप बना था, जहां सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं। गुरुवार दोपहर अचानक एक टेंट में आग लग गई, जिससे हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचना दी गई। अग्निशमन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया। हालांकि, दो टेंट पूरी तरह जल गए और उनमें रखा सारा सामान भी नष्ट हो गया।
शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग
माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की सही वजह की जांच की जा रही है। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। सुरक्षाकर्मी समय रहते बाहर निकल गए थे। मेला क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है। अग्निशमन विभाग ने सुरक्षा उपायों को और सख्त कर दिया है ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।