Edited By Imran,Updated: 14 Feb, 2025 06:10 PM
![pornographic videos have been viewed on your mobile phone](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_18_10_118221176pornonphone-ll.jpg)
प्रदेश में आए दिन पुलिस को ताक पर रखकर साइबर अपराधी अपराध को अंजाम दे रहे हैं। ( Cyber Crime in Uttar Pradesh )हर दिन नए-नए हथकंडे अपनाकर मासूम लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। इसी बीच यूपी के कानपुर जिले में एक युवक को पोर्न वीडियो देखने का आरोप...
Cyber Crime: प्रदेश में आए दिन पुलिस को ताक पर रखकर साइबर अपराधी अपराध को अंजाम दे रहे हैं। ( Cyber Crime in Uttar Pradesh )हर दिन नए-नए हथकंडे अपनाकर मासूम लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। इसी बीच यूपी के कानपुर जिले में एक युवक को पोर्न वीडियो देखने का आरोप लगाकर गिरफ्तारी का डर दिखाकर 85 हजार का चुना लगा दिए।
दरअसल, बिधनू थाना क्षेत्र में एक युवक को कॉल आया कि वह इंटरनेट पर अश्लील फिल्म देखता है और किसी ने इसकी उसके खिलाफ लखनऊ स्थित सीबीआई में एफआईआर दर्ज की गई है। ठगो ने फोन पर कहा कि अगर वह इस केस और गिरफ्तारी से बचना चाहता है तो उसे अपने फोन का डेटा डिलीट करवाना होगा, जिसके लिए उसे पैसे देने होंगे। डरा हुआ युवक झांसे में आ गया और 12 बार में कुल 85 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिया। जब लगातार और पैसों की मांग बढ़ी, तब युवक को ठगी का अहसास हुआ और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
विस्तार से जानिए कैसे हुई ठगी
पीड़ित युवक के पास 20 जून को 2024 को अचानक एक काल आता है। कॉल करने वाला अपना परिचय सरकारी एजेंसी से जुड़ा बताया। इसके बाद वह युवक को धमकी भरी लहजे में कहने लगा कि उसके खिलाफ पोर्न देखने के मामले में मुकदमा दर्ज हुई है। ठग ने युवक से कहा कि अगर तुम्हें जेल नहीं जाना है तो उसे तुंरत पैसे देने होंगे। डर के कारण युवक ठगों की बातों में आ गया। ठगों ने उसके व्हाट्सएप पर एक QR कोड भेजा और 85 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। जब लगातार और पैसों की मांग की गई, तब उसे शक हुआ। फिर उसे एहसास हुआ है कि उसके साथ कुछ गलत हो रहा है। फिर युवक ने तुरंत साइबर सेल और बिधनू थाने में शिकायत दर्ज कराई।