Kanwar Yatra 2023: भदोही में कांवड़िया ने पुलिस द्वारा किए गए इंतजाम देख लगाए ‘बोल बम' के साथ CM योगी के जयकारे

Edited By Pooja Gill,Updated: 06 Jul, 2023 04:39 PM

kanwar yatra 2023 in bhadohi kanwarias

Kanwar Yatra 2023: भगवान भोलेनाथ के प्रिय माह सावन की शुरूआत के साथ ही कांवड़ यात्रा भी शुरू हो गई। कांवड़ियों के जत्थों का प्रयागराज से काशी की तरफ जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। ऐसे में भदोही जिले की पुलिस कांवड़ियों की सेवा में पलके बिछाये खड़ी...

Kanwar Yatra 2023: भगवान भोलेनाथ के प्रिय माह सावन की शुरूआत के साथ ही कांवड़ यात्रा भी शुरू हो गई। कांवड़ियों के जत्थों का प्रयागराज से काशी की तरफ जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। ऐसे में भदोही जिले की पुलिस कांवड़ियों की सेवा में पलके बिछाये खड़ी है। राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजर रहे कांवड़ियों की सेवा के लिए औराई में पुलिस पुष्प, फल, पानी व जरूरी दवाईयां लेकर खड़ी नजर आ रही है। भदोही पुलिस की सेवा देख हाईवे से गुजर रहे कांवड़ियों का जत्था बोल बम के जयकारे के साथ योगी-योगी के नारे लगाते देखे जा रहे हैं।

PunjabKesari

बता दें कि गुरूवार की सुबह औराई सीओ यूपी सिंह दल-बल के साथ औराई के राष्ट्रीय राजमार्ग पर कांवड़ियों की सेवा करते देखे गए। पुलिस के जवान टोकरी में पुष्प लेकर गुजर रहे कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करते रहें। साथ ही फल-पानी व कुछ जरूरी दवाईयां भी सीओ के वाहन में मौजूद थे। प्रयागराज से काशी की तरफ जा रहे कांवड़ियों को जरूरत के सामान उपलब्ध कराये जा रहे थे। योगी की पुलिस की सेवा देख कांवड़िया बोल-बम हर-हर महादेव के जयकारे के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी नारे लगाने लगे। कांवड़ियों की सेवा के लिए भदोही जिले की औराई पुलिस हाईवे पर उतरी है।

यह भी पढ़ेंः PM मोदी गोरखपुर रेलवे स्टेशन से दो 'वंदे भारत' ट्रेनों को करेंगे रवाना, वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम दिखाएंगे हरी झंडी

PunjabKesari

कांवड़ यात्रा 4 जुलाई को शुरू हुई जो सावन माह के खत्म होने के साथ ही खत्म होगी। हर बार की तरह इस बार भी यात्रा में भारी संख्या में कांवड़ियों के शामिल होने की संभावना है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने पहले से ही अधिकारियों को निर्देश दे दिए थे। अधिकारियों ने भक्तों की यात्रा को शांति से संपन्न कराने के लिए तैयारियां की हुई है। कांवड़ियों की सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए है।   

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!