Edited By Mamta Yadav,Updated: 07 Nov, 2025 02:31 AM

उत्तर प्रदेश के कानपुर में नगर की महापौर प्रमिला पांडेय ने एक बार फिर अपने अनोखे अंदाज़ से सभी को चौंका दिया। शहर में सड़क की मरम्मत में घटिया सामग्री इस्तेमाल होने की शिकायत मिलने पर मेयर खुद मौके पर पहुंचीं, छेनी और हथौड़ी लेकर सड़क की खुदाई शुरू...
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में नगर की महापौर प्रमिला पांडेय ने एक बार फिर अपने अनोखे अंदाज़ से सभी को चौंका दिया। शहर में सड़क की मरम्मत में घटिया सामग्री इस्तेमाल होने की शिकायत मिलने पर मेयर खुद मौके पर पहुंचीं, छेनी और हथौड़ी लेकर सड़क की खुदाई शुरू कर दी। यह घटना भन्नानापुरवा स्थित संगीत टॉकीज के पास की है, जहां दो दिन पहले ही पीडब्ल्यूडी ने सड़क का पैचवर्क कराया था। लेकिन मरम्मत के नाम पर सड़क की मोटाई महज 1 सेंटीमीटर ही पाई गई, जबकि मानक कम से कम 1 इंच होना चाहिए था।
प्रमिला पांडेय ने मौके पर ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को फोन कर फटकार लगाई और कहा, “जनता शिकायत कर रही है कि नई बनी सड़क उखड़ रही है। इससे हादसे की आशंका बढ़ गई है। विभाग की लापरवाही से सरकार की छवि धूमिल हो रही है।” उन्होंने आगे कहा कि वे इस सड़क की तकनीकी जांच IIT कानपुर से कराएंगी ताकि सच्चाई सामने आ सके।
अधिकारियों को लगाई कड़ी फटकार
मेयर ने मौके पर मौजूद अधिशासी अभियंता को फटकारते हुए कहा कि जो ठेकेदार या अधिकारी घटिया काम में शामिल हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि नारामऊ से रामादेवी तक कई सड़कों की हालत खराब है और उनकी भी जांच की जाएगी।
दोषियों पर होगी कार्रवाई
स्थानीय लोगों में विभाग की लापरवाही को लेकर गुस्सा है। सड़क की सतह उखड़ जाने से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। प्रमिला पांडेय ने कहा, “जो लोग घटिया निर्माण में शामिल हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। जनता के पैसों से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ उदाहरणीय कार्रवाई होगी।” मेयर ने जनता के बीच पहुंचकर उनकी शिकायतें सुनीं और खुद सड़क पर उतरकर निरीक्षण किया। उनका यह अनोखा अंदाज़ सोशल मीडिया पर “कानपुर की अम्मा” के रूप में जमकर वायरल हो रहा है।