Edited By Mamta Yadav,Updated: 11 Feb, 2025 03:32 PM
![je arrested while taking bribe of 60 thousand demanded money to map passed](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_14_34_473019441ant-ll.jpg)
उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए एंटी करप्शन टीम ने नगर कोतवाली क्षेत्र के सदर तहसील में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने विनयमय क्षेत्र के जूनियर इंजीनियर (जेई) भानु प्रताप सिंह को 60 हजार रुपये की रिश्वत...
Amroha News, (मो. आसिफ): उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए एंटी करप्शन टीम ने नगर कोतवाली क्षेत्र के सदर तहसील में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने विनयमय क्षेत्र के जूनियर इंजीनियर (जेई) भानु प्रताप सिंह को 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। वहीं एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_31_067248355anti2.jpg)
नक्शा पास करने के लिए मांगी थी रिश्वत
बता दें कि पूरा मामला अमरोहा निवासी इमरान पाशा से जुड़ा है, जो अपने प्लॉट का नक्शा पास करवाने के लिए संबंधित विभाग में संपर्क कर रहे थे। आरोप है कि जेई भानु प्रताप सिंह ने इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के बदले उनसे 60 हजार रुपये की घूस मांगी। पीड़ित ने यह बात एंटी करप्शन टीम को बताई, जिसके बाद टीम ने पूरी योजना बनाकर जेई को रंगे हाथों पकड़ने का फैसला किया ।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_31_378065714anti.jpg)
जैसे ही जेई ने पैसे लिए, टीम ने धर दबोचा
एंटी करप्शन टीम ने पीड़ित को रिश्वत की रकम लेकर जेई के पास भेजा। तय योजना के मुताबिक, जैसे ही जेई भानु प्रताप सिंह ने रुपये लिए, टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान वहां मौजूद अधिकारियों ने पूरी कार्रवाई कैमरे में भी कैद कर ली। गिरफ्तारी के तुरंत बाद आरोपी जेई को नगर कोतवाली ले जाया गया, जहां उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। एंटी करप्शन टीम ने स्पष्ट किया कि जांच के बाद आगे की सख्त कार्रवाई की जाएगी।