mahakumb

US, UK और हांगकांग में राउटर बेचने वाले 5 गिरफ्तार: मोबाइल टावर से चोरी कर करोड़ों में बेचते थे, आरोपियों के पास से मोबाइल समेत जीप बरामद

Edited By Mamta Yadav,Updated: 06 Feb, 2025 11:55 PM

5 arrested for selling routers in us uk and hong kong

जिले के थाना रामचंद्र मिशन पुलिस ने संयुक्त टीम के साथ बृहस्पतिवार को मोबाइल टावर से कीमती राउटर कार्ड चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गैंग के 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है इनके पास से दो कीमती राउटर बरामद किए हैं। इनमें एक बीसीए पास आरोपी मुंबई में...

Shahjahanpur News, (नंदलाल): जिले के थाना रामचंद्र मिशन पुलिस ने संयुक्त टीम के साथ बृहस्पतिवार को मोबाइल टावर से कीमती राउटर कार्ड चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गैंग के 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है इनके पास से दो कीमती राउटर बरामद किए हैं। इनमें एक बीसीए पास आरोपी मुंबई में कंपनी बनाकर चोरी का माल थाईलैंड, ताइवान, हांगकांग समेत कई देशों में बिक्री करता था। इससे पहले भी पुलिस उनके साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। गिरफ्तार किए गए चोर फर्जी कंपनी बनाकर चोरी किए गए राउटर की महंगे दामों पर बिक्री कर रहे थे। गिरफ्तार चोर प्रदेश के सात जनपदों में मोबाइल टावर से राउटर चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं। गिरफ्तार किया गया एक चोर आईटी सेक्टर में एक्सपर्ट बताया जा रहा है। पुलिस गिरफ्तार किए गए शातिर चोरों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

सीसीटीवी कैमरे और कॉल डिटेल ने की पुलिस की मदद
पुलिस उपमहानिरीक्षक राजेश एस ने बताया कि थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र से 17 जनवरी को प्राइवेट कंपनी के मुख्य टावर से दो कीमती राउटर चोरी हो गए थे। जिसके बाद इलाके में मोबाइल नेटवर्क की समस्या पैदा हो गई थी। क्योंकि राउटर के जरिए ही मोबाइल तक नेटवर्क पहुंचता है। इस मामले में एयरटेल कंपनी के मैनेजर ने थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद एसपी सिटी के निर्देशन में थाने की पुलिस, एसओजी, स्वाट टीम और सर्विलांस टीम को लगाया गया था। सीसीटीवी कैमरे और कॉल डिटेल की मदद से पुलिस ने बनारस, कासगंज, सीतापुर के रहने वाले बृजनंदन, राजेश कुमार और प्रीत कुमार नाम के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया।

अब तक करोड़ों का टर्नओवर
उन्होंने बताया कि पुलिस पूछताछ में चोरों ने राउटर की खरीद करने वाले सर्वेश और कुलदीप उर्फ विरू के नाम बताएं। मोबाइल टावर से चोरी किए गए राउटर की खरीद करने वाले दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी निशान देही पर पुलिस ने लाखों की कीमत के दो राउटर बरामद कर लिए। यह लोग अब तक उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मोबाइल टावर से राउटर की चोरी कर चुके हैं। इसके बाद गिरफ्तार किए गए चोरों ने फर्जी कंपनी बनाकर दोबारा से इनकी बिक्री कर दी। कंपनी के जरिए यह लोग अब तक करोड़ों का टर्नओवर कर चुके हैं। शातिर चोरों का जाल उत्तर प्रदेश बिहार और महाराष्ट्र तक फैला हुआ है। शाहजहांपुर पुलिस उत्तर प्रदेश के हरदोई सीतापुर अंबेडकर नगर और बहराइच समेत सात जनपदों की पुलिस के संपर्क में है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अन्य जनपदों की पुलिस भी रिमांड पर लेकर चोरी के राउटर बरामद करवाएगी। इस मामले में अभी और बरामदगी की जा सकती है। पुलिस ने खुलासा करने वाली टीम को 25000 नगर इनाम देने की घोषणा की है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!