Edited By Pooja Gill,Updated: 09 Feb, 2025 11:44 AM
![the procession of devotees is not stopping in mahakumbh](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_11_43_363244749unnamed-ll.jpg)
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में 13 जनवरी से सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ की शुरुआत हुई। महाकुंभ में दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंच रहे है। महाकुंभ का आज 28वां दिन है। लोग पावन संगम में डुबकी लगा रहे हैं...
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में 13 जनवरी से सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ की शुरुआत हुई। महाकुंभ में दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंच रहे है। महाकुंभ का आज 28वां दिन है। लोग पावन संगम में डुबकी लगा रहे हैं। चारों ओर भक्तों का सैलाब दिख रहा है। अब तक महाकुंभ में 42 करोड़ लोगों ने स्नान कर लिया है। मेला प्रशासन का दावा है कि श्रद्धालुओं की संख्या 60 करोड़ के पार हो सकती है।
महाकुंभ में चारों ओर भक्तों का दिख रहा सैलाब
महाकुंभ में चारों ओर श्रद्धालुओं का जनसैलाब दिख रहा है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण प्रयागराज की ओर जाने वाली सड़कों पर लंबा जाम लग रहा है। जिसकी वजह से सभी सीमाओं पर पुलिस ने वाहन रोकने शुरू किए है। अब तक 42 करोड़ लोगों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई है। भक्तों का आना अभी भी जारी है। रेलवे स्टेशन पर भक्तों की भीड़ लगी, बस स्टेशन पर भी भारी मात्रा में श्रद्धालु दिख रहे। शनिवार और रविवार के कारण एक बार फिर डेढ़ करोड़ से ऊपर श्रद्धालु महाकुंभ में पहुंचे।
'60 करोड़ पार हो सकती है श्रद्धालुओं की संख्या'
महाकुंभ में लोग दिन-रात पैदल चल कर 10-12 किमी की दूरी खुशी मन से तय कर रहे हैं। लाखों लोग अपनी तीन पीढि़यों के साथ संगम में डुबकी लगा रहे हैं। मेला प्रशासन का दावा है कि ऐसी ही भीड़ रही तो महाकुंभ के समापन तक श्रद्धालुओं की संख्या 60 करोड़ के पार हो सकती है। महाराष्ट्र से आए अशोक, मधुबाला, अमित पांडेय, बिहार की प्रिया, सरोजनी, पवन झां, झारखंड के महंत गोपालदास, नेपाल के दीपक थापा, मध्यप्रदेश की सरोजनी, विश्वास, राजस्थान की आनंदी, केदार, गुजरात के अमरेंद्र पटेल, विपिन, उत्तराखंड के मनोज, राजेश शर्मा, अमित वत्स आदि का कहना है कि यहां पहुंचने पर सारे कष्ट भूल गए। साथ ही बच्चों को भी खूब अच्छा लग रहा है।