Janta Darshan: सीएम योगी ने सुनी 400 लोगों की फरियाद, कहा- 'घबराइए मत, सबकी समस्या का होगा समाधान'

Edited By Pooja Gill,Updated: 04 Aug, 2024 03:50 PM

janta darshan cm yogi listened to the complaint

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर दौरे के दौरान आज सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाया। इस दौरान उन्होंने अपनी समस्या लेकर आए सभी फरियादियों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं...

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर दौरे के दौरान आज सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाया। इस दौरान उन्होंने अपनी समस्या लेकर आए सभी फरियादियों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। सीएम ने एक एक के पास जाकर ध्यान से उनकी बात सुनी और उनकी समस्या का जल्द समाधान होने का भरोसा दिलाया। योगी ने कहा कि किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है, सबकी समस्या का समाधान किया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए।

सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
बता दें कि हमेशा की तरह सीएम योगी ने आज सुबह गोरखनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया और आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने समस्या लेकर आए लोगों से आत्मीयता से संवाद करते हुए कहा, ‘घबराइए मत, सबकी समस्या दूर करने को सरकार संकल्पित है। हर पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर सुनिश्चित कार्रवाई करते हुए समस्या का समाधान कराया जाएगा।’ जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने पास में मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर पीड़ित व्यक्ति की समस्या पर संवेदनशीलता से ध्यान दें और उसका समयबद्ध व पारदर्शी निस्तारण कराएं।

 


सीएम योगी ने सुनी 400 लोगों की फरियाद
जनता दर्शन में करीब 400 लोग अपनी फरियाद लेकर आए थे। सीएम ने सभी की फरियाद सुनी और समाधान का भरोसा दिया। जनता दर्शन में महिलाओं की संख्या अधिक रही। कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक मुख्यमंत्री खुद पहुंचे। एक-एक कर और इत्मीनान से सबकी समस्याएं सुनीं। उन्हें आश्वस्त किया कि वह सभी की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित कराएंगे। किसी को भी घबराने की आवश्यकता नहीं है। प्रार्थना पत्रों को उन्होंने अधिकारियों को सौंपते हुए निर्देश दिया कि हर समस्या का निस्तारण त्वरित, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिप्रद होना चाहिए। कुछ लोगों द्वारा जमीन कब्जाने की शिकायत पर उन्होंने कठोर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए।
 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!