Edited By Ramkesh,Updated: 15 Nov, 2024 02:42 PM
![ips ilma afroz enters up by election bjp says congress is not](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_11image_15_10_251077267single-recovered63-ll.jpg)
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवम्बर को मतदान होगा ऐसे में राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर हमलावार हैं इसी कड़ी में यूपी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे अध्यक्ष कुंवर बासित ने हिमाचल प्रदेश कैडर की 2017 बैच की IPS अधिकारी इल्मा अफरोज को रातों-रात...
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवम्बर को मतदान होगा ऐसे में राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर हमलावार हैं इसी कड़ी में यूपी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे अध्यक्ष कुंवर बासित ने हिमाचल प्रदेश कैडर की 2017 बैच की IPS अधिकारी इल्मा अफरोज को रातों-रात अपना सरकारी बंग्ला ख़ाली कर लंबी छुट्टी पर अपने घर मुरादाबाद के कुंदरकी आने पर कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि एक इमानदार लेडी अफसर का अपमान किया है सपा-कांग्रेस मुस्लिमों से खेल रही है।
दरअसल, एसपी इल्मा अफरोज ने 04 अगस्त को जब कांग्रेस विधायक राम कुमार चौधरी की पत्नी कुलदीप कौर उर्फ निधि के खनन के डंपर और पोलेन मशीन को पुलिस ने पकड़ा और 75 हजार का जुर्माना लगाया तो विधायक की पत्नी ने एसपी को राजनीतिक दबाव में लेने की कोशिश की और जब पुलिस ने उनके डंपर को नहीं छोड़ा, तो विधायक ने विधानसभा से विशेष अधिकार हनन का नोटिस एसपी इल्मा अफरोज को भिजवाते हुए आरोप लगाया कि सपा कांग्रेस विधायक की जासूसी कर रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि इसके बाद से एसपी और कांग्रेस विधायक के बीच ठन गई और नौबत यहां तक आ गई कि एसपी इल्मा अफरोज को रातों-रात अपना सरकारी बंगला खाली कर बद्दी से लंबी छूटी पर अपने घर मुरादाबाद के कुंदरकी आना पड़ गया। भाजपा विधायक ने आरोप लगया कि कांग्रेस के दबंग विधायक की गुंडई के डर से आईपीएस इल्मा अफरोज को अपने घर यूपी आना पड़ गया। कांग्रेस की सरकार में ईमानदार मुस्लिम महिला अधिकारी को नौकरी नहीं करने दी जा रही है।