Edited By Imran,Updated: 30 Jul, 2025 12:49 PM

पश्चिमी यूपी में इन दिनों ड्रोन से चोरी होने की अफवाह तेजी से फैल रही है। रविवार की रात इन्हीं अफवाहों का शिकार एक युवक हो गया। रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलन की आस में आया था लेकिन ग्रामीणों ने उसे ड्रोन ऑपरेटर समझ लिया और उसे कूट दिया।
गाजियाबाद ( आकाश गर्ग ): पश्चिमी यूपी में इन दिनों ड्रोन से चोरी होने की अफवाह तेजी से फैल रही है। रविवार की रात इन्हीं अफवाहों का शिकार एक युवक हो गया। रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलन की आस में आया था लेकिन ग्रामीणों ने उसे ड्रोन ऑपरेटर समझ लिया और उसे कूट दिया।
आपको बता दें कि पूरा मामला जिले के भोजपुर क्षेत्र के एक गांव का है। गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने एक युवक को घर की छत पर संदिग्ध हालत में देख लिया। ग्रामीणों को लगा कि वह ड्रोन ऑपरेटर है। इन दिनों गांव में ड्रोन दिखाई देने की घटनाओं से ग्रामीण डरे हुए हैं, इस लिए वह समय समय पर पहरा भी देतें है!
भागने की कोशिश में पकड़ा गया
जब ग्रामीणों ने युवक को आवाज दी, तो वह भागने लगा। शक और बढ़ा, ग्रामीणों ने पीछा कर युवक को दबोच लिया और पूछताछ शुरू की। युवक के जवाब संतोषजनक नहीं थे, जिससे नाराज होकर ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। युवक लहूलुहान होकर बेहोश हो गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। होश आने पर युवक ने बताया कि वह हापुड़ का निवासी है और प्रेमिका से मिलने गांव आया था।
सच्चाई सामने आने के बाद ग्रामीण भी हैरान रह गए। सोशल मीडिया पर घटना से जुड़ा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।