Edited By Mamta Yadav,Updated: 18 Feb, 2025 10:53 PM

राजधानी लखनऊ में यूपी के परिवहन आयुक्त आईएएस ब्रजेश नारायण सिंह के प्लाट पर सपा के पूर्व एमएलसी ने बिल्डर और एलडीए कर्मियों की मदद से कब्जा कर लिया। प्लाट आईएएस की पत्नी के नाम पर है। उन्होंने गोमतीनगर थाने में सभी आरोपियों के खिलाफ अवैध अतिक्रमण,...
Lucknow News, (अश्वनी कुमार सिंह): राजधानी लखनऊ में यूपी के परिवहन आयुक्त आईएएस ब्रजेश नारायण सिंह के प्लाट पर सपा के पूर्व एमएलसी ने बिल्डर और एलडीए कर्मियों की मदद से कब्जा कर लिया। प्लाट आईएएस की पत्नी के नाम पर है। उन्होंने गोमतीनगर थाने में सभी आरोपियों के खिलाफ अवैध अतिक्रमण, जालसाजी, धोखाधड़ी एवं आपराधिक षड्यंत्र का मुकदमा दर्ज कराया है।
बाउंड्री तोड़ी, एलडीए का कर्मचारी बताकर प्लॉट में लगे पेड़ों का काटा
बता दें कि परिवहन आयुक्त बृजेश नारायण सिंह ने पूर्व एमएलसी उदयवीर सिंह के साथ ही अविनाश सिंह सिंकू, शक्ति सिंह, भ्रष्टाचार में शामिल lda के अधिकारी व अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 318(4), 338, 336(3), 61(2), 329(3), 342(2), 340(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है। सिंह का आरोप है कि उन्होंने अपनी पत्नी मीनल सिंह के नाम 1997 में एलडीए से गोमती नगर के विनीत खंड स्थित प्लाट नंबर 5/145 को खरीदा था। जिसे उदयवीर सिंह के संरक्षण के अंतर्गत भू माफियाओं के गिरोह ने कूट रचित कागज बनाकर बेच दिया। परिजन से भूखंड पर अवैध कब्जे की जानकारी के बाद निरीक्षण किया तब बड़े फ्रॉड का खुलासा सामने आया। पता चला कि बाउंड्रीवाल के एक हिस्से को तोड़ दिया गया है। बाउंड्री तोड़ने वालों ने खुद को एलडीए का कर्मचारी बताकर प्लॉट में लगे पेड़ों का काट दिया और भूमि को समतल कर रहे हैं।
अविनाश सिंह सिंकू एक बड़ा भूमाफिया
बृजेश नारायण सिंह ने बताया, सूचना पर मैंने एलडीए ऑफिस में प्लॉट के बारे में जानकारी ली। इसके बाद दीवार पर प्लॉट बिकाऊ नहीं है का संदेश लिखवा कर छोड दिया। गौरतलब है कि आरोपी अविनाश सिंह सिंकू एक बड़ा भूमाफिया है जो पहले भी जेल जा चुका है।