Edited By Mamta Yadav,Updated: 29 Dec, 2024 02:23 AM
उत्तर प्रदेश में महोबा के सदर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को अनुसूचित वर्ग की एक महिला की सामूहिक बलात्कार के उपरान्त हत्या कर दी गयी। उसका शव अपने कमरे में फांसी पर लटका हुआ बरामद किया गया। घटना से आक्रोशित परिजनों और पड़ोसियों ने दोषियों पर कड़ी...
Mahoba News: उत्तर प्रदेश में महोबा के सदर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को अनुसूचित वर्ग की एक महिला की सामूहिक बलात्कार के उपरान्त हत्या कर दी गयी। उसका शव अपने कमरे में फांसी पर लटका हुआ बरामद किया गया। घटना से आक्रोशित परिजनों और पड़ोसियों ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने बताया कि मंगरिया पुरा में छोटा अहिरवार की पत्नी मंजू का शव घर के भीतर कमरे में फांसी पर लटका पाया गया। छोटा द्वारा पुलिस को दी तहरीर में पड़ोसी दो भाइयों कमल और अश्वनी पर उसकी पत्नी की बलात्कार कर हत्या किये जाने का आरोप लगाया गया है। छोटा के मुताबिक दोनों आरोपी मंजू को काफी समय से परेशान और ब्लैकमेल कर रहे थे। वारदात के उपरान्त उन्हें घर से बाहर निकलते हुये उसके पुत्र विकास ने देखा था, तब उन्होंने घटना के सम्बन्ध में किसी को कुछ बताने पर पूरे परिवार को मार देने की धमकी भी दी थी।
उन्होंने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है और आरोपों की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि घटना के बाद परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया गया और पुलिस ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, और इस मामले में हर पहलू की बारीकी से जांच की जाएगी। पुलिस का उद्देश्य इस मामले में जल्द से जल्द न्याय दिलवाना है।