Edited By Ajay kumar,Updated: 22 Nov, 2023 06:17 PM

ससुरालियों की पिटाई से आहत होकर एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले युवक ने वीडियो पोस्ट कर पत्नी, साले समेत अन्य ससुरालियों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। मामले में पुलिस जांच में जुटी है।
बरेली/कैंट: ससुरालियों की पिटाई से आहत होकर एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले युवक ने वीडियो पोस्ट कर पत्नी, साले समेत अन्य ससुरालियों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। मामले में पुलिस जांच में जुटी है।
मायके में रुकने की जिद करती थी पत्नी इसलिए होता था विवाद
थाना कैंट के कांधरपुर गांव निवासी सनी राठौर (22) की शादी जुलाई 2020 में फरीदपुर के गांव खनपुरा निवासी हरिशंकर राठौर की बेटी पूजा राठौर के साथ हुई थी। मां सीता देवी ने बताया कि सनी की पत्नी अक्सर मायके में रुकने की जिद करती थी। जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद होता था। भैया दूज पर बेटा सनी बहू पूजा को लेकर उसके मायके गया था। सोमवार को वह ससुराल से अकेला घर लौटा तो उन्होंने बहू के बारे में पूछा। इस पर सनी ने उन्हें कुछ नहीं बताया। सोमवार दोपहर करीब 2 बजे सीता देवी कपड़े सूखाने छत पर गईं। लौटीं तो सनी का शव साड़ी के फंदे के सहारे कुंडे से लटका मिला।

पिता करते हैं दुबई में काम, सनी करता था मजदूरी:
सनी दो भाइयों में छोटा था। जो मजदूरी करके जीवन निर्वहन करता था। उसका डेढ़ साल का बेटा कार्तिक है। बड़े भाई दीपक राठौर पत्नी और बच्चों के साथ दिल्ली में रहकर सिलाई का कार्य करते हैं। पिता हेमराज राठौर दुबई में काम करते हैं। 16 वर्षीय बहन सलौनी घटना के समय स्कूल पढ़ने गई थी।
वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल
सनी ने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो बनाया जिसे फेसबुक पर पोस्ट किया। वीडियो में वह कह रहा है कि मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं। उसकी मौत के जिम्मेदार उसकी पत्नी व ससुरालवाले होंगे। मेरी पत्नी, सास-ससुर, साले व चचेरे ससुर ने मेरे ऊपर हाथ उठाया है। मैंने जब थाने में शिकायत की बात कही तो ससुरालवालों ने कहा कि रिपोर्ट कर देना... लड़की वालों की चलेगी। तुम कुछ नहीं करवा पाओगे। हमारे साथ में विधायक हैं।
आत्महत्या के सभी बिंदुओं पर जांच की जा रहीः पुलिस
विश्वजीत प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर कैट ने बताया कि सनी की मां की लिखित सूचना पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। सुसाइड से पहले का वीडियो भी मिला है। आत्महत्या के सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। अभी तहरीर नहीं मिली है।