Edited By Purnima Singh,Updated: 31 Dec, 2024 02:53 PM
यूपी की राजधानी लखनऊ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। प्रेमिका की दूसरी जगह शादी होने से आहत प्रेमी ने आत्महत्या कर ली। युवक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को...
लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। प्रेमिका की दूसरी जगह शादी होने से आहत प्रेमी ने आत्महत्या कर ली। युवक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
ऑनलाइन गेम के माध्यम से हुई मुलाकात
लखनऊ की बीकेटी डिफेंस कॉलोनी में रहने वाले पवन पांडेय (28) ज्ञान दूध डेयरी में अकाउंटेंट थे। चार साल पहले उनकी मुलाकात नागपुर की रहने वाली एक युवती से ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान हुई। तभी से दोनों की बातचीत शुरू हुई। यह बातचीत कब दोस्ती में बदली और दोस्ती कब प्यार में उन्हें भी पता नहीं चला।
आत्महत्या से पहले प्रेमिका को वीडियो कॉल
बीते 14 दिसंबर को युवती की दूसरी जगह शादी हो गई। प्रेमिका की दूसरी जगह शादी होने से पवन बहुत दुखी था। उसने प्रेमिका को रविवार रात साढ़े 10 बजे आत्महत्या करने से पहले वीडियो कॉल कर 37 सेकेंड तक बात भी की थी। वीडियो कॉल को पवन ने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी अपलोड किया था। उसके बाद उसने प्रेमिका को वॉट्सऐप पर एक मैसेज भेजा, जिसमें लिखा था 'अंत ही प्रारंभ है,जा रहा हूं अपना ख्याल रखना।'
डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
पवन के भाई ने बताया कि रविवार रात को उसने खाना नहीं खाया था। देर रात परिजन उसको देखने गए तो दरवाजा अंदर से बंद था। कई बार आवाज लगाने के बाद भी जब कोई जवाब नहीं आया तो दरवाजा तोड़ दिया गया। दरवाजा तोड़कर जब परिजन कमरे में गए तो वहां पवन फांसी के फंदे से पंखे से लटका मिला। परिजन पवन को फंदे से उतारकर आनन-फानन में अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
सुसाइड नोट में बताई मरने की वजह
बता दें कि पवन तीन भाई हैं, जिसमें वह सबसे छोटा था। आत्महत्या करने से पहले उसने एक सुसाइड नोट लिखा था। जिसमें पवन ने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को बताया। सुसाइड नोट में लिखा कि उसके बैंक खाते में छह लाख रुपये हैं, जिसको दोनों भतीजियों के नाम एफडी कर दिया जाए।