प्रेम प्रसंग का खौफनाक अंत: मदद के लिए चिल्‍लाती रही बहन नहीं पसीजा भाईयों का दिल, रेत दिया गला

Edited By Ramkesh,Updated: 03 Jan, 2025 01:25 PM

horrific end of love affair brothers held the hand of the married

उत्तर प्रदेश में बागपत के बिनौली गांव में भाइयों ने अपनी विवाहित बहन की गला काट कर हत्या कर दी और शव को गांव से बाहर एक गन्ने के खेत में गड्ढा खोदकर दबा दिया। दरअसल, विवाहिता शादी के बाद भी विवाहिता अपने प्रेमी से प्रेम प्रसंग जारी रखा, जिससे नाराज...

बागपत ( विवेक कौशिक): उत्तर प्रदेश में बागपत के बिनौली गांव में भाइयों ने अपनी विवाहित बहन की गला काट कर हत्या कर दी और शव को गांव से बाहर एक गन्ने के खेत में गड्ढा खोदकर दबा दिया। दरअसल, विवाहिता शादी के बाद भी विवाहिता अपने प्रेमी से प्रेम प्रसंग जारी रखा, जिससे नाराज परिजन इसे बर्दाश्त नहीं कर सके और एक दिन उसकी हत्या की कर दी।

शादी के बाद भी विवाहिता का चल रहा था युवक से प्रेम प्रसंग
जानकारी के मुताबिक घटना बागपत के बिनौली थाना क्षेत्र की हैं। जहां सुमन नाम की लड़की की शादी हरियाणा के युवक से हुई थी। लेकिन शादी के बाद भी सुमन का अपने पड़ौसी युवक नीरज से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों के मना करने के बावजूद भी सुमन का अफेयर जारी थी। जिसके बाद उसके भाइयो ने अपने जीजा सुमन के पति के साथ मिलकर सुमन की हत्या कर दी। बताया जा रहा हैं कि सुमन के भाइयों ने उसके हाथ व बालों को पकड़ा और उसके पति ने गला रेत दिया जिसके बाद सुमन की लाश गांव के बाहर गड्ढे में दफना दी। वहीं प्रेमी की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों को  अरेस्ट कर शव गड्ढे से बरामद कर लिया है।                                                            
अवैध संबंध से पति था परेशान
 पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर शव को बरामद कर पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बिनौली गांव निवासी जगदेव की पुत्री सुमन का विवाह पिछली 22 नवंबर को हरियाणा में सोनीपत जिले के गोहाना क्षेत्र के जोया गांव में कृष्ण के साथ हुई थी। बताया गया कि युवती के अपने किसी प्रेमी से अवैध संबंध थे, जो शादी के बाद भी बरकरार बने रहे। इससे परेशान युवती का पति उसे उसके गांव में छोड़ने आया था। तभी परिजनों को चकमा देकर युवती गांव से ही अपने प्रेमी संग फरार हो गई।

प्रेमी के साथ विवाहित हो गई थी फरार
 प्रेमी युवक के परिजन युवती की तलाश कर उसे उसके घर छोड़ गए। गुरुवार रात प्रेमी से संबंध रखने से नाराज भाईयों ने मिलकर उसकी घर में ही गर्दन काटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से शव को जंगल में ले जाकर एक गन्ने के खेत में तीन फुट गहरा गड्ढा खोदकर दबा दिया। देर रात में गांव के ही किसी व्यक्ति ने वारदात की सूचना पुलिस को दे दी।

हत्या के आरोप में भाई पति अरेस्ट
युवती की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और युवती के स्वजन को हिरासत में ले लिया। बुधवार पूरी रात और गुरुवार को दिन भर पुलिस जंगलों की खाक छानती रही। इसके बाद पुलिस ने दादरी गांव के पास ईख के खेत से शव को बरामद कर लिया। गुरुवार शाम को पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए भिजवाया है। पुलिस वारदात में शामिल भाइयों व अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जायेगा।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!